मेरे जीवन की जुड़ गई डोर,
किशोरी तेरे चरणन में किशोरी तेरे चरणन में,
श्री राधे तेरे चरणन में,
मेरे जीवन की जुड़ गयी डोर,
किशोरी तेरे चरणन में ॥
तेरी ऊँची अटारी प्यारी,
में वारी तेरी गलियन पे,
मेरे जीवन की हो जाए भोर,
किशोरी तेरे चरणन में,
मेरे जीवन की जुड़ गयी डोर,
तू एक इशारा कर दे,
मैं दौड़ी आऊं बरसाने,
मैं तो नाचूं बन कर मोर,
किशोरी तेरे चरणन में,
मेरे जीवन की जुड़ गयी डोर,
किशोरी तेरे चरणन में ॥
मेरा पल में भाग्य में बदल दे,
इशारा तेरी करुणा का,
मेरे जन्मों की कट जाए दौड़,
किशोरी तेरे चरणन में, मेरे जीवन की जुड़ गयी डोर
किशोरी तेरे चरणन में ॥
मेरी आहों से झोली भर दो, के बस जाओ तन मन में,
मुझे ढूंढे नन्द किशोर,
किशोरी तेरे चरणन में, मेरे जीवन की जुड़ गयी डोर,
किशोरी तेरे चरणन में ॥
मेरे जीवन की जुड़ गई डोर,
किशोरी तेरे चरणन में, किशोरी तेरे चरणन में,
श्री राधे तेरे चरणन में मेरे जीवन की जुड़ गयी डोर,
किशोरी तेरे चरणन में ॥
मेरे जीवन की जुड़ गई डोर,
किशोरी तेरे चरणन में किशोरी तेरे चरणन में,
श्री राधे तेरे चरणन में,
मेरे जीवन की जुड़ गयी डोर,
किशोरी तेरे चरणन में ॥
तेरी ऊँची अटारी प्यारी,
में वारी तेरी गलियन पे,
मेरे जीवन की हो जाए भोर,
किशोरी तेरे चरणन में,
मेरे जीवन की जुड़ गयी डोर,
तू एक इशारा कर दे,
मैं दौड़ी आऊं बरसाने,
मैं तो नाचूं बन कर मोर,
किशोरी तेरे चरणन में,
मेरे जीवन की जुड़ गयी डोर,
किशोरी तेरे चरणन में ॥
मेरा पल में भाग्य में बदल दे,
इशारा तेरी करुणा का,
मेरे जन्मों की कट जाए दौड़,
किशोरी तेरे चरणन में, मेरे जीवन की जुड़ गयी डोर
किशोरी तेरे चरणन में ॥
मेरी आहों से झोली भर दो, के बस जाओ तन मन में,
मुझे ढूंढे नन्द किशोर,
किशोरी तेरे चरणन में, मेरे जीवन की जुड़ गयी डोर,
किशोरी तेरे चरणन में ॥
मेरे जीवन की जुड़ गई डोर,
किशोरी तेरे चरणन में, किशोरी तेरे चरणन में,
श्री राधे तेरे चरणन में मेरे जीवन की जुड़ गयी डोर,
किशोरी तेरे चरणन में ॥
saraswati mata aarti lyrics – जय सरस्वती माता
- जरा बंसी बजा मोहना हम रास रचाएंगे लिरिक्स
- पंख जो होते मैं उड़ जाती नंद बाबा के द्वार
- लुक लुक जिन्हां उते मेहरां करदे||कृष्णा भजन
- मेरी लगी श्याम संग प्रीत दुनियां क्या जाने | भजन लिरिक्स
- मैं तां हो गई शाम दी दीवानी लिरिक्स
- मुझे पूरा है विश्वास साँवरा आएगा | कृष्णा भजन