अयोध्या के राजा राम (Ayodhya Ke Raja Ram)
अयोध्या के राजा भारत है आपका
अयोध्या के राजा भारत है आपका, महलों में आओ स्वागत है आपका, अयोध्या के राजा भारत है आपका, महलों में आओ स्वागत है आपका, जो भूल हुई हमसे,हमें माफ जरा कर दो, महलों में राजा राम पांव जरा धार दो, अयोध्या के राजा भारत है आपका, महलों में आओ स्वागत है आपका, बाबर ने राम जी के मंदिर को तोड़ा, बाबर ने राम जी के मंदिर को तोड़ा, राम सेवकों नाम अंदर को जोड़ा राम सेवको ने मंदिर को जोड़ा, आए भगवाधारी है,मंदिर की तैयारी है, आए भगवाधारी है,मंदिर की तैयारी है, अयोध्या के राजा भारत है आपका, महलों में आओ स्वागत है आपका यह प्रेम कोई ले नहीं पाया, आपका महल कोई बना नहीं पाया, आपकी कृपा कोई ले नहीं पाया, आपका महल कोई बना नहीं पाया, अब राज तिलक होगा,उत्सव यह बड़ा होगा, सारा भारत यह मेरा अयोध्या में खड़ा होगा, अयोध्या के राजा भारत यह आपका, महलों में आओ स्वागत है आपका, सिया राम, सियावर राम,सिया राम, सियावर राम
भक्ति रस मोहे दीजिए गुरु देवन के देव हो – सतगुरु
श्री पितर चालीसा – हे पितरेश्वर आपको दे दियो आशीर्वाद ।
- प्रभु बँधे हुए खींचें हुए चले आयेंगे लिरिक्स
- आँखें बंद करूँ या खोलू मुझ को दर्शन दे दो राम
- पल्ले बन लै मना तू पूंजी राम नाम दी
- क्यों तू सुता राम भुला के उठ जाग बंदिया लिरिक्स
- तुम्हारे साथ हैं श्री राम तो तुम्हे किस बात की चिन्ता
- मुझे अपना बना ले मेरे राम मैं दुनिया तो की लेना लिरिक्स