आया तेरे दर पर दीवाना आया हो आया आया हो लिरिक्स

आया तेरे दर पर दीवाना

आया तेरे दर पर दीवाना हो आया आया हो

आ आ आ आ आ आ आजो बंदिशें थी
ज़माने की तोड़ आया हूँ
मैं तेरे वास्ते दुनियाँ को छोड़ आया हूँ


आया तेरे दर पर दीवाना,
आया हो आया आया हो आया
आया तेरे दर पर दीवाना
तेरा दीवाना, तेरा दीवाना, तेरा दीवाना
आया तेरे दर पर दीवाना,


तेरा दीवाना, तेरा दीवाना, तेरा दीवाना
आया तेरे दर पर दीवाना,
आया तेरे दर पर दीवाना
तेरा दीवाना, तेरा, तेरा दीवाना, दीवाना
तेरा दीवाना, तेरा, तेरा दीवाना तेरा दीवाना,
तेरा दीवाना, तेरा दीवाना
आया तेरे दर पर दीवाना, आया तेरे दर पर दीवाना


ये है तेरा ही सौदाई, ये है तेरा ही शाहदायी
ये है तेरा ही सौदाई, ये है तेरा ही शाहदायी
तेरे इश्क़ में है इसे मर जाना
आया तेरे दर पर दीवाना, आया तेरे दर पर दीवाना


तेरा जलवा जो पाऊँ, मैं हर गम भूल जाऊं
तेरा जलवा जो मैं पाऊँ, मैं तो हर गम भूल जाऊं
ये आँसू जो है बहते, बस इतना है ये कहते
कहाँ तू और कहाँ मै, पराया हूँ यहा मै
आ करम इतना अगर हो, के मुझ पर इक नज़र हो
करम इतना अगर हो, के मुझ पर इक नज़र हो
करम इतना अगर हो, के मुझ पर इक नज़र हो
जान ओ दिल वार दूँ मैं, ज़िंदगी हार हूँ मैं
जैसे शमा पे मरता है परवाना
आया तेरे दर पर दीवाना,
आया तेरे दर पर दीवाना


तेरा दीवाना, तेरा दीवाना, तेरा दीवाना
आया तेरे दर पर दीवाना,
आया तेरे दर पर दीवाना तेरा दीवाना,
तेरा, तेरा दीवाना, दीवाना तेरा दीवाना,
तेरा, तेरा दीवाना तेरा दीवाना, तेरा दीवाना,
तेरा दीवाना आया तेरे दर पर दीवाना,
आया तेरे दर पर दीवाना


ये जमी जब ना थी ये जहाँ जब ना था
चाँद सूरज ना थे आसमा भी ना था
राजे हक़ भी किसी का गया जब ना था
जब ना था कुछ यंहा था मगर तू ही तू
तू ही तू तू ही तू तू ही तू


तेरा दीवाना, तेरा दीवाना
तेरा दीवाना, तेरा दीवाना

मेरे हृदय का बाग खिला नाकोड़ा दरबार मिला लिरिक्स

सारे जग में मैय्या सा दरबार नहीं मैय्या जैसा कोई लिरिक्स

आया तेरे दर पर दीवाना आया हो आया आया हो pdf

Leave a Comment