
शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ
शिव शंकर को जिसने पूजा
उसका ही उद्धार हुआ
अंत:काल को भवसागर में
उसका बेडा पार हुआ
भोले शंकर की पूजा करो
ध्यान चरणों में इसके धरो
शिव शंकर को जिसने पूजा
उसका ही उद्धार हुआ
हर हर महादेव शिव शम्भू
हर हर महादेव शिव शम्भू
डमरूवाला है जग में दयालु बड़ा
दीनदुखियो का दाता जगत का पिता
सब पे करता है यह भोला शंकर दया
सब को देता है ये आसरा
इन पावन चरणों में अर्पण
आकर जो एक बार हुआ
अंत: काल को भवसागर में
उसका बेडा पार हुआ
ओम नमः शिवाय नमो
हरी ओम नमः शिवाय नमो
हर हर महादेव शिव शम्भू
हर हर महादेव शिव शम्भू
नाम ऊँचा है सबसे महादेव का
वंदना इसकी करते हैं सब देवता
इसकी पूजा से वरदान पाते हैं सब
शक्ति का दान पाते हैं सब
नाग, असुर, प्राणी सब पर ही
भोले का उपकार हुआ
अंत काल को भवसागर में
उसका बेडा पार हुआ
शिव शंकर को जिसने पूजा
उसका ही उद्धार हुआ
अंतःकाल को भवसागर में
उसका बेडा पार हुआ
भोले शंकर की पूजा करो
ध्यान चरणों में इसके धरो
- तू भोला भंडारी शंभू है भजन लिरिक्स
- नगर मे जोगी आया | Nagar Mein Jogi Aaya lyrics
- जटाधारी बनके त्रिपुरारी बनके चले आना भोले चले आना लिरिक्स
- शिव शिव जिन्हा दे शंकर होन सहाई लिरिक्स – रोशन प्रिंस
- तेरे डमरू की धुन सुनके में काशी नगरी आई हूं लिरिक्स
शिव शिव शंकर लिरिक्स || Shiv Shiv Shankara Lyrics
शबरी के बेरों में था प्रेम प्रेम की डोर बंधे भगवान