
भजन – मेरे भोले नाथ
कोई मन्नत मांगे, कोई माला फेरे,
शीश नवये फिरता, कोई डेरे डेरे,
कोई मन्नत मांगे, कोई माला फेरे,
शीश नवये फिरता, कोई डेरे डेरे…
मेरे सर पे आसमा सा बाबा तेरा हाथ,
मेरे लिए तो सबसे पहले, मेरे भोले नाथ,
मेरे सर पे आसमा सा बाबा तेरा हाथ,
मेरे लिए तो सबसे पहले, मेरे भोले नाथ…
दिया सब वक़्त से पहेले,
सदा किस्मत से कुछ जायदा,
मिली है छाया तेरी,
तेरा उपकार है बाबा…
दिया सब वक़्त से पहेले,
सदा किस्मत से कुछ जायदा,
मिली है छाया तेरी,
तेरा उपकार है बाबा….
तेरे सर पे झुकते हैं,
बस किस्मत वाले मठ,
मेरे लिए तो सबसे पहले,
मेरे भोले नाथ…
मेरे सर पे आसमा सा बाबा तेरा हाथ,
मेरे लिए तो सबसे पहले, मेरे भोले नाथ…
मैं तेरा ध्यान करूं तो,
सफला दौड़ के खुद आए,
मैं तेरा नाम पड़ तोह,
तो मुश्किल हल हो जाए…
मैं तेरा ध्यान करूं तो,
सफला दौड़ के खुद आए,
मैं तेरा नाम पड़ तोह,
तो मुश्किल हल हो जाए…
तेरे आगे नातमस्तक हूं, हे नाथों के नाथ,
मेरे लिए तो सबसे पहले, मेरे भोले नाथ…
तेरे आगे नातमस्तक हूं, हे नाथों के नाथ,
मेरे लिए तो सबसे पहले, मेरे भोले नाथ..
दीवाना तेरा आया भोले तेरी नगरी में नज़राना लिरिक्स
आदत बुरी सुधार लो बस हो गया लिरिक्स
- शिव कैलाशो के वासी धौली धारों के राजा लिरिक्स
- मेरे भोले मुझे तू चाहिए लिरिक्स |Mere Bhole mujhe tu chahiye
- तेरे ही भरोसे थे तेरे ही भरोसे हैं लिरिक्स
- चलो चलो ससुराल ओ भोलेनाथ लिरिक्स
- मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूं लिरिक्स