ओ शंकर मेरे
जीवन पथ पर शाम सवेरे
छाए हैं घनघोर अँधेरे
आ आ
ओ शंकर मेरे
कब होंगे दर्शन तेरे
(ओ शंकर मेरे
कब होंगे दर्शन तेरे)
जीवन पथ पर शाम सवेरे
(जीवन पथ पर शाम सवेरे)
छाए हैं घनघोर अँधेरे
ओ शंकर मेरे
कब होंगे दर्शन तेरे
मैं मूरख तू अंतर्यामी
मैं मूरख तू अंतर्यामी
मैं सेवक तू मेरा स्वामी
(मैं सेवक तू मेरा स्वामी)
काहे मुझसे नाता तोड़ा
मन छोड़ा
मंदिर भी छोड़ा
कितनी दूर कितनी दूर
` लगाये तूने
जाके लाश पे डेरे
ओ शंकर मेरे
कब होगे दर्शन तेरे
तेरे द्वार पे ज्योत जगाते
तेरे द्वार पे ज्योत जगाते
युग बीते तेरे गुण गाते
(युग बीते तेरे गुण गाते)
ना मांगू मैं हीरे मोती
मांगू बस थोड़ी सी ज्योति
खाली हाथ न जाऊँगा मैं
खाली हाथ न जाऊँगा मैं
दाता द्वार से तेरे
ओ शंकर मेरे कब
होंगे दर्शन तेरे –
कब होंगे दर्शन तेरे (हे.)
कब होगे दर्शन तेरे (हे.)
कब होगे दर्शन तेरे
(कब होगे दर्शन तरे)
आदत बुरी सुधार लो बस हो गया लिरिक्स
एक दिन मैया पार्वती भोले से लगी कहने भजन लिरिक्स
- गंगा किनारे चल जाणा लिरिक्स
- जहाँ ले चलोगे वही मैं रहूंगा ||लिरिक्स
- ॐ नमः शिवाय | भजन लिरिक्स
- भोला हो बम भोला बोल बम बोल बम बोल हो बोल बम बोल बम लिरिक्स
- सावन आ गया मन हर्ष गया भक्त भोले के शिव को मनाने चले लिरिक्स