
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
 और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।
हो जाते है जिसके अपने पराये,
 हनुमान उसको कंठ लगाये ।
 जब रूठ जाये संसार सारा,
 बजरंगबली तब देते सहारा ।
 अपने भक्तो का बजरंगी मान करते है, 
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं ॥
दुनिया में काम कोई ऐसा नहीं है,
 हनुमान के जो बस में नहीं है।
 जो चीज मांगो, पल में मिलेगी, 
झोली ये खाली खुशियों से भरेगी ।
 सच्चे मन से जो भी इनका ध्यान करते हैं,
 संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं ॥
 कट जाये संकट इनकी शरण में, 
बैठ के देखो बजरंग के चरण में।
 ‘लख्खा’ की बातों को झूठ मत मानो, 
फिर ना फंसोगे जीवन मरण में । 
इनके सीने में हरदम सिया राम रहते है, 
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं ॥
और देवता चित्त ना धरही, 
हनुमंत से सर्व सुख करही ।
संकट कटे मिटे सब पीरा, 
जो सुमिरै हनुमत बल बीरा ।
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं।।
देर ना हो जाये भजन लिरिक्स- Hanuman ji Bhajan
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं pdf
- कपि रामदूत कहलाए जब लंका जलाने आए लिरिक्स
- बजरंग बली बजरंग बली संकट काटो महाबली लिरिक्स
- जो भक्तों का रखवाला वो माँ अंजनी का लाला है
- प्रेम बिना फिरती नहीं है माला हरी के नाम की
- बाला जी की गाथा भजन लिरिक्स- Hanuman ji bhajan
- महावीर बनके भजन लिरिक्स- Hanuman ji bhajan
- चरणों में है वंदना भजन लिरिक्स- hanuman ji bhajan
- मैं तो राम ही राम पुकारू भजन लिरिक्स- Hanuman ji bhajan
- जो खेल गये प्राणो पे, श्री राम के लिए भजन लिरिक्स
- हर घडी राम गुण गाऊं भजन लिरिक्स- hanuman ji bhajan
- राम जी के साथ जो हनुमान नहीं होते लिरिक्स- Hanuman bhajan
