एक नजर कृपा की कर दो,
लाड़ली श्री राधे,
भक्तों की झोली भर दो,
लाड़ली श्री राधे,
श्री राधे श्री राधे,
श्री राधे श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो,
लाड़ली श्री राधे ॥
माना की मैं पतित बहुत हूँ,
माना की मैं पतित बहुत हूँ,
तेरो पतित पावन है नाम,
लाड़ली श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो,
लाड़ली श्री राधे ॥
जो तुम मेरे अवगुण देखो,
जो तुम मेरे अवगुण देखो,
मत रखना कोई हिसाब,
लाड़ली श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो,
लाड़ली श्री राधे ॥
चंद्रसखी भज बालकृष्ण छवि,
चंद्रसखी भज बालकृष्ण छवि,
तेरे चरणों में जाऊँ बलिहार,
लाड़ली श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो,
लाड़ली श्री राधे ॥
एक नजर कृपा की कर दो,
लाड़ली श्री राधे,
भक्तों की झोली भर दो,
लाड़ली श्री राधे,
श्री राधे श्री राधे,
श्री राधे श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो,
लाड़ली श्री राधे ॥
saraswati mata aarti lyrics – जय सरस्वती माता
एक नजर कृपा की कर दो लाड़ली श्री राधे pdf
- पंख जो होते मैं उड़ जाती नंद बाबा के द्वार
- लुक लुक जिन्हां उते मेहरां करदे||कृष्णा भजन
- मेरी लगी श्याम संग प्रीत दुनियां क्या जाने | भजन लिरिक्स
- मैं तां हो गई शाम दी दीवानी लिरिक्स
- मुझे पूरा है विश्वास साँवरा आएगा | कृष्णा भजन
- रुस न जाई मोहन प्यारे मेरा जीवन तेरे सहारे – भजन लिरिक्स
- तेरा मंगया दीदार हारां वालेया – कृष्णा भजन
- jogi rang bhena aaya lyrics | जोगी रंग भीना आया
- Achyutam Keshavam Krishna Damodaram (अच्युतम केशवं कृष्ण )