कनक भवन दरवाजे पड़े रहो जहाँ सियारामजी विराजे पड़े लिरिक्स

कनक भवन दरवाजे पड़े रहो जहाँ सियारामजी विराजे पड़े

कनक भवन दरवाजे पड़े रहो,
जहाँ सियारामजी विराजे पड़े रहो।।
सुघर सोपान द्वार सुहावे,
छटा मनोहर मोहे मन भावे,

सुन्दर शोभा साजे पड़े रहो,
कनक भवन दरवाजे पड़े रहों,
जहाँ सियारामजी विराजे पड़े रहो।।

आवत जात संत जन दर्शत,
दर्शन करि के सुजन मन हर्षत,
देखत कलि मल भागे पड़े रहो,
कनक भवन दरवाजे पड़े रहों,
जहाँ सियारामजी विराजे पड़े रहो।।

अवधबिहारी सिंघासन सोहे,
संग श्रीजनक लली मन मोहे,
अति अनुपम छवि छाजे पड़े रहो,

कनक भवन दरवाजे पड़े रहों,
जहाँ सियारामजी विराजे पड़े रहो।।

कनक भवन दरवाजे पड़े रहो pdf

पगलिया पूजो रे गुरु जी का चंदन घोल घोल कर

ये संतो का प्रेम नगर है यहाँ संभल कर आना जी

Leave a Comment