कनक भवन दरवाजे पड़े रहो, जहाँ सियारामजी विराजे पड़े रहो।।
सुघर सोपान द्वार सुहावे, छटा मनोहर मोहे मन भावे, सुन्दर शोभा साजे पड़े रहो, कनक भवन दरवाजे पड़े रहों, जहाँ सियारामजी विराजे पड़े रहो।।
आवत जात संत जन दर्शत, दर्शन करि के सुजन मन हर्षत, देखत कलि मल भागे पड़े रहो, कनक भवन दरवाजे पड़े रहों, जहाँ सियारामजी विराजे पड़े रहो।।
अवधबिहारी सिंघासन सोहे, संग श्रीजनकलली मन मोहे, अति अनुपम छवि छाजे पड़े रहो, कनक भवन दरवाजे पड़े रहों, जहाँ सियारामजी विराजे पड़े रहो।।
कनक भवन दरवाजे पड़े रहो -राम भजन pdf
- इसे श्रवण कर मिट जाती है सौ जन्म की व्यथा
- श्री राम जी के चरणों में मन को लगा ले रे लिरिक्स
- रंगीले रामलाला की बधाई हो बधाई हो – ram janam bhajan
- जो राम दीवाने है जयकार लगाएंगे – भजन लिरिक्स
- तुम भी बोलो रघुपति और हम भी बोले रघुपति