जब तक सांसे चलेगी हिन्दू जगाता रहूँगा
कारा गृह में जो पैदा हुआ
कारा गृह में ही बैठा है क्यू
हम है संतान श्री कृष्ण कि
फिर भी हिन्दू मौन है क्यु
जब तक सांसे चलेगी
हिन्दू जगाता रहूँगा
सेवा मुझे दी राम ने
सेवा मैं करूँगा
जब तक सांसे चलेगी…
कितने ही जालिमो ने सदा
मंदिर तोड़े हमारे भला
कितने ही सालो तक देख लो
तम्बू में थे वो राम लला
जब तक हिम्मत रहेगी
भगवा लहराता रहूँगा
सेवा मुझे दी राम ने
सेवा में करूंगा
जब तक सांसे चलेगी….
कारा गृह में जो पैदा हुआ
कारा गृह में ही बैठा है क्यू
हम हे संतान श्री कृष्ण कि
फिर भी हिन्दू मौन है क्यु
सेवा मुझे दी राम ने
सेवा में करूंगा
जब तक सांसे चलेगी…
मेरा तो कहने का फर्ज था
में भी कहके चला जाऊंगा
हिन्दू जगाने को आया यहाँ
हिन्दू जगाके चला जाऊंगा
जब तक सीने में जान
भगवा लहराता रहूँगा
सेवा मुझे दी राम ने
सेवा में करूंगा
जब तक सांसे चलेगी…
सीता राम सीता राम सीता राम कहिये लिरिक्स
Taapsee Pannu biograpghy in hindi | तापसी पन्नू जीवन परिचय