जो खेल गये प्राणो पे, श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए ।
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए ।
सागर को लांग के इसने,
सीता का पता लगाया,
प्रभु राम नाम का डंका,
लंका में जाके बजाया,
माता अंजनी की ऐसी,
संतान के लिए ।
॥ एक बार तो हाथ उठालो…।
लक्षमण को बचाने की जब,
सारी आशाये टूटी,
ये पवन वेग से जाकर,
लाये संजीवन बूटी,
पर्वत को उठाने वाले,
बलवान के लिए ।
॥ एक बार तो हाथ उठालो…॥
विभीषण जब इनकी भक्ति पर,
जब प्रश्न आज उठाया
तो चीर के सीना अपना,
श्री राम का दरश कराया
इन परम भक्त हनुमान,
माता अंजनी के संतान के लिए ।
॥ एक बार तो हाथ उठालो… ॥
सालासर में भक्तो की,
ये पूरी करे मुरादे,
मेहंदीपुर ये सोनू,
दुखियो के दुखारे काटे,
दुनिया से निराले इसके,
दोनों धाम के लिए ।
॥ एक बार तो हाथ उठालो…।
जो खेल गये प्राणो पे,
श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए ।
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए…..
तेरी करुणा से सबकी भजन लिरिक्स- Hanuman ji bhajan
आनन्द का अर्थ क्या है – इस शब्द ने हर प्राणी में हलचल मचा रखी है
जो खेल गये प्राणो पे, श्री राम के लिए pdf
- प्रेम बिना फिरती नहीं है माला हरी के नाम की
- बाला जी की गाथा भजन लिरिक्स- Hanuman ji bhajan
- महावीर बनके भजन लिरिक्स- Hanuman ji bhajan
- चरणों में है वंदना भजन लिरिक्स- hanuman ji bhajan
- मैं तो राम ही राम पुकारू भजन लिरिक्स- Hanuman ji bhajan
- जो खेल गये प्राणो पे, श्री राम के लिए भजन लिरिक्स
- हर घडी राम गुण गाऊं भजन लिरिक्स- hanuman ji bhajan
- राम जी के साथ जो हनुमान नहीं होते लिरिक्स- Hanuman bhajan
- सिया राम जी का डंका लंका में लिरिक्स- Hanuman ji bhajan
- मंगल मूर्ति राम दुलारे भजन लिरिक्स- Hanuman ji bhajan
- हनुमान तुम्हारा क्या कहना भजन लिरिक्स- Hanuman ji bhajan
- “अब दया करो बजरंगबली” लिरिक्स- Hanuman ji bhajan
- आज मंगलवार है भजन लिरिक्स – Hanuman ji bhajan
- आसमान को छूकर देखा लिरिक्स- Hanuman ji Bhajan