दुनिया चले ना श्री राम के बिना राम जी चले ना हनुमान
दुनिया चले ना श्री राम के बिना,
राम जी चले ना हनुमान के बिना,
जब से रामायण पढ़ ली है,
एक बात मैंने समझ ली है,
रावन मरे नी श्री राम के बिना,
लंका जले ना हनुमान के बिना ॥
दुनिया चले ना श्री राम के बिना….
लक्षण का बचना मुश्किल था,
कौन बूटी लाने के काबिल था,
लक्षण वचे ना श्री राम के बिना ,
बूटी मिले ना हनुमान के बिना ॥
दुनिया वले ना श्री राम के बिना…
सीता हरण की कहानी सुनो,
बनवारी मेरी जुबानी सुनो,
वापिस मिला ना श्री राम के बिना,
पता चले ना हनुमान के बिना ॥
दुनिया चले ना श्री राम के बिना…
बैठे सिंघासन पे श्री राम जी,
चरणों में बैठे हैं हनुमान जी,
मुक्ति मिला ना श्री राम के बिना,
भक्ति मिले ना हनुमान के बिना ॥
दुनिया चले ना श्री राम के बिना…
मेहरा वालिया साइयाँ रखी चरना दे कोल
रामजी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी
- प्रभु बँधे हुए खींचें हुए चले आयेंगे लिरिक्स
- आँखें बंद करूँ या खोलू मुझ को दर्शन दे दो राम
- पल्ले बन लै मना तू पूंजी राम नाम दी
- क्यों तू सुता राम भुला के उठ जाग बंदिया लिरिक्स
- तुम्हारे साथ हैं श्री राम तो तुम्हे किस बात की चिन्ता