पांचवी देवी असकन्ध माता – माँ स्कंदमाता 

माँ स्कंदमाता 

माँ स्कंदमाता 

माता जै तेरी हो असकन्ध माता।पांचवां नाम तुम्हारा आता ।

सब के मन की जानन हारी।जग जननी सब की महतारी।

तेरी जोत जलाता रहूं मैं । हरदम तुम्हें ध्याता रहूं मैं ।

कई नामों से तुझे पुकारा । मुझे एक है तेरा सहारा ।

कहीं पहाड़ों पर है डेरा । कई शहरों में तेरा बसेरा ।

हर मन्दिर में तेरे नजारे ।गुण गाए तेरे भक्त प्यारे ।

भक्ति अपनी मुझे दिला दो।शक्ति मेरी बिगड़ी बना दो।

इन्द्र आदि देवता मिल सारे । करें पुकार तुम्हारे द्वारे ।

दुष्ट दैत्य जब चढ़ कर आये। तू ही खण्डा हाथ उठाये।

दासों को सदा बचाने आई। ‘चमन’ की आस पुजाने आई।

छटी कात्यायनी विख्याता – माँ कात्यायनी

चमन की श्री दुर्गा स्तुति

श्री दुर्गा स्तुति अध्याय

महा चण्डी स्तोत्र
महा काली स्तोत्र
नमन प्रार्थना
माँ जगदम्बे जी आरती
महा लक्ष्मी स्तोत्र
श्री संतोषी माँ स्तोत्र
श्री भगवती नाम माला
श्री चमन दुर्गा स्तुति के सुन्दर भाव
श्री नव दुर्गा स्तोत्र – माँ शैलपुत्री
दूसरी ब्रह्मचारिणी मन भावे – माँ ब्रह्मचारिणी
तीसरी ‘चन्द्र घंटा शुभ नाम –  माँ चंद्रघण्टा
चतुर्थ ‘कूषमांडा सुखधाम’ – माँ कूष्मांडा
पांचवी देवी असकन्ध माता – माँ स्कंदमाता 
छटी कात्यायनी विख्याता – माँ कात्यायनी
सातवीं कालरात्रि महामाया – माँ कालरात्रि
आठवीं महागौरी जगजाया – माँ महागौरी
नौवीं सिद्धि धात्री जगजाने – माँ सिद्धिदात्री
अन्नपूर्णा भगवती स्तोत्र

Leave a Comment