प्रभु मुझ अनाथ पर दया किजिये आप अपने चरणों को धुला
प्रभु मुझ अनाथ पर दया किजिये
आप अपने चरणों को धुला लीजिए
मेरे घट आ गए हैं चरण को बढ़ाईये
आईये करीब आके चरण को धुलाइये
हाथ मेरी माथे पे रख दीजिये
आप अपने चरणों को धुला लीजिए
रीतियों से केवटों पार करना का काम है
पार करते आप सबको केवटों का नाम है
मेरी हर बात पर गौर कीजिये
आप अपने चरणों को धुला लीजिए
चरण को धुला करके नाव में बिठाया
नाव में बिठा कर के पार पहुचाया
पार किया है तुमको मुझे तारिये
आप अपने चरणों को धुला लीजिए
हम राम जी वाले है सियाराम वाले है लिरिक्स
मेहरा वालिया साइयाँ रखी चरना दे कोल लिरिक्स
- प्रभु बँधे हुए खींचें हुए चले आयेंगे लिरिक्स
- आँखें बंद करूँ या खोलू मुझ को दर्शन दे दो राम
- पल्ले बन लै मना तू पूंजी राम नाम दी
- क्यों तू सुता राम भुला के उठ जाग बंदिया लिरिक्स
- तुम्हारे साथ हैं श्री राम तो तुम्हे किस बात की चिन्ता