बनाएंगे मंदिर कसम तुम्हारी राम प्राण से प्यारा है
बनाएंगे मंदिर
कसम तुम्हारी
राम प्राण से प्यारा है
अवधपुरी का धाम
बनाएंगे मंदिर जय हो
सपना ये पूरा करके रहेंगे
हमने हे मन में ठाना
हर हद को हम पार करेंगे
देखेगा ये ज़माना
हम तेरे है दीवाने
आये जलवा दिखने
मिटने न देंगे नाम
बनाएंगे मंदिर
कसम तुम्हारी
राम प्राण से प्यारा है
अवधपुरी का धाम
बनाएंगे मंदिर जय हो
नस नस में जो खून बहे है
खून तुम्हारे नाम का
हिन्दू धरम का बच्चा बच्चा
प्रभु तुम्हारे काम का
अब हमे नहीं होश
दिन में है जोश
अब कुछ भी हो अंजाम
बनाएंगे मंदिर
राम प्राण से प्यारा है
अवधपुरी का धाम
बनाएंगे मंदिर जय हो
जब तक मंदिर बने न तेरे
चैन से न बैठेंगे
गोली खंजर कुछ भी चले हम
सिने पर ड्रोलेंगे
हम सच्चे तेरे भक्त
बड़े इरादों के सख्त
ये पूरा करेंगे काम
बनाएंगे मंदिर
कसम तुम्हारी
राम प्राण से प्यारा है
अवधपुरी का धाम
बनाएंगे मंदिर जय हो
राजन के राजा महाराजन के महाराजा लिरिक्स
हम राम जी वाले है सियाराम वाले है लिरिक्स
- प्रभु बँधे हुए खींचें हुए चले आयेंगे लिरिक्स
- आँखें बंद करूँ या खोलू मुझ को दर्शन दे दो राम
- पल्ले बन लै मना तू पूंजी राम नाम दी
- क्यों तू सुता राम भुला के उठ जाग बंदिया लिरिक्स
- तुम्हारे साथ हैं श्री राम तो तुम्हे किस बात की चिन्ता