
मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा भजन शिव से बड़ा
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय
सत्य है ईश्वर शिव है जीवन
सुन्दर ये संसार है तीनों लोक है
तुझमे तेरी माया अपरम्पार है
ओम नमः शिवाय नमो
ओम नमः शिवाय नमो
मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा
पार्वती जब सीता बन कर
जय श्री राम के सम्मुख आई
राम ने उनको माता कहकर
शिव शंकर की महिमा गायी
शिव भक्ति में सब कुछ सूझा
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा
तेरी जटा से निकली गंगा
और गंगा ने भीष्म दिया है
तेरे भक्तों की शक्ति ने
सारे जगत को जीत लिया है
तुझको सब देवों ने पूजा
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा
मन मेरे मंदिर शिव मेरी पूजा
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा
ओम नमः शिवाय नमो
ओम नमः शिवाय नमो ….
शिव शिव शंकर लिरिक्स || Shiv Shiv Shankara Lyrics
शबरी के बेरों में था प्रेम प्रेम की डोर बंधे भगवान
- हर नगर नगर और डगर डगर हम जहाँ भी दृष्टि डाले लिरिक्स
- सावन का महीना आए हैं भोलेनाथ लिरिक्स | Swati Mishra
- Ajab Mere Mahadev Ki Chata Lyrics | अजब मेरे महादेव की छटा
- बम बम बोल रहा है काशी लिरिक्स
- शिव कैलाशो के वासी धौली धारों के राजा लिरिक्स