महाशक्ति के नौ रूप
महाशक्ति के नौ रूप – नैनादेवी, चिन्तपुर्णी, ज्वालादेवी, भद्रकाली, मंसा देवी, शकुन्तला देवी, कालिका देवी, कांगड़े वाली और वैष्णो देवी ।
शिव पुराण की एक कथानुसार सती पार्वती के शव को लेकर जब भगवान शिव तीनों लोकों का भ्रमण कर रहे थे तो भगवान विष्णु ने उनका मोह दूर करने के लिए सती के शव को चक्र से काट-काट कर गिरा दिया था।
जिन-जिन स्थानों पर अंग गिरे वह शक्तिपीठ माने गये। कुल ५१ शक्ति पीठों में इन नौ देवियों के मन्दिरों की भी गणना है।