मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी लिरिक्स

मेरा भोला है भंडारी

भजन – मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी

भोले भोले.. महादेवा.. सबना दा रखवाला

ओ शिवजी डमरूवाला जी डमरू वाला

उपर कैलाश रहंदा भोले नाथजी…

धर्मियो जो तारदे शिवजी पापिया जो मारदा जी पापिया जो मारदा

बड़ा ही दयाल मेरा भोले अमली

ॐ नमः शिवाय शम्भु ॐ नमः शिवाय ॐ

नमः शिवाय शम्भु ॐ नमः शिवाय

महादेव तेरा डमरू डम डम, डम डम बजतो जाये रे हो महादेवा…

ॐ नमः शिवाय शम्भु

सर से तेरी बहती गंगा, काम मेरा हो जाता चंगा

नाम तेरा जब लेता ता ता ता महादेवा…

मां पियादे घरे ओ गोरा महला च रहन्दी जी

महला च रेहन्दी, विच सम्साना राहंदा भोले नाथ जी

कालेया कुंडला वाला मेरा भोले बाबा किधर कैलाश तेरा डेरा ओ जी…

सर पे तेरे ओं गंगा मैया विराजे मुकुट पे चंदा मामा

ओं जी ॐ नमः शिवाय शम्भु ॐ नमः शिवाय

भंग जे पिन्दा ओं शिवजी धुनी रमान्दा जी धुनी रमान्दा

बड़ा ही तपारी मेरा भोले अमली मेरा भोला है भंडारी

करता नंदी की सवारी भोलेनाथ रे ओं शंकर नाथ रे

गौरा भांग रगड़ के बोली तेरे साथ है भूतो की टोली मेरे नाथ रे शम्भू नाथ रे

ओं भोले बाबा जी दर तेरे मै आया जी झोली खाली लाया जी खाली झोली भरदो जी

कालिया सर्पा वाला मेरा भोले बाबा शिखरे कैलाशा विच रहंदा ओं जी

ॐ नमः शिवाय शम्भु ॐ नमः शिवाय

“मेरा भोला है भंडारी” एक प्रसिद्ध हिंदी भजन है जो भगवान शिव की महिमा को स्तुति करने के लिए गाया जाता है। इस भजन में भक्त अपनी शरणागति और भक्ति के माध्यम से भगवान की प्रशंसा करता है। भजन के बोल शिव महिमा के ऊपर अधारित है जो भक्ति और आत्मा के साथ एकाग्रता को बढ़ाने का संदेश देते हैं।

मेरा भोला है भंडारी pdf

भक्ति रस मोहे दीजिए गुरु देवन के देव हो

जो राम दीवाने है जयकार लगाएंगे

Leave a Comment