मेरे उठे विरह की पीर सखी वृन्दावन जाऊँगी
★ वृन्दावन जाऊँगी ★ मेरे उठे विरह की पीर सखी वृन्दावन जाऊँगी । बाजे मुरली यमुना तीर सखी वृन्दावन जाऊँगी || श्याम सलौनी सूरत की दीवानी हो गयी । मैं कैसे धाऊँ धीर सखी वृन्दावन जाऊँगी ॥१॥ मेरे उठे विरह की पीर सखी वृन्दावन जाऊँगी । छोड़ दिया मैंने भोजन पानी श्याम की याद में । मेरे नैनन वरसै नीर सखी वृन्दावन जाऊँगी ॥२ ॥ मेरे उठे विरह की पीर सखी वृन्दावन जाऊँगी । इस दुनिया के रिश्ते नाते सब ही छोड़ दिये । मैं कैसे दिखाऊँ दिल वीर सखी वृन्दावन जाऊँगी ॥३ ॥ मेरे उठे विरह की पीर सखी वृन्दावन जाऊँगी । नैन लड़े गिरधर से मै तो "पागल" कर डारी । दुनियाँ ते भयो आखीर सखी वृन्दावन जाऊँगी ॥ ४ ॥ मेरे उठे विरह की पीर सखी वृन्दावन जाऊँगी ।

मेरे उठे विरह की पीर PDF
- हृदय साफ किया ना अपना राम कहां से पाओगे।।हृदय साफ किया ना अपना, राम कहां से पाओगे।। तन … Read more
- दर्दे दिल का हाल सुनाने आया हूँ लिरिक्सदर्दे दिल का हाल, दर्शन तेरे आज, पाने आया हूँ, … Read more
- जिसने अपनी सौंप दी लाडली के हाथ डोर लिरिक्सभजन – जिसने अपनी सौंप दी लाडली के हाथ डोर … Read more
- मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है – भजन लिरिक्सभजन – मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा … Read more
- राम नाम के हीरे मोती मैं बिखराऊँ गली गली Lyricsभजन – राम नाम के हीरे मोती राम नाम के … Read more