मैया नवरात्रों में जब धरती पर आती है | Navratre bhajan

मैया नवरात्रों में

मैया नवरात्रों में जब धरती पर आती है,
किसको क्या देना है ये सोच के आती है.

पहले नवरात्रे मैं मैया सब की खबर लेती है,
दूजे नवरात्रे में अपने खाते में लिख लेती है,
तीजे नवरात्रे में बात आगे बढ़ती है मैया नवरातो….

चौथे नवरात्रे में माँ आसान लगाती है,
पाचवे नवरात्रे में मैं आ गई हूँ बताती हैं,
छठवे नवरात्रे में सबको दर्शन करवाती है,
मैया नवरातो….

सतवे नवरात्रे में खोल देती खजाने है,
अठे नवरात्रे में लग जाती लुटाने है,
नोवे नवरात्रे में दोनो हाथो से लुटाती है,
मैया नवरातो….

दसवे दिन माता की विदाई जब आती है,
सारे धरती के लोगो की आंखे भर आती है,
रामा फिर आउंगी वादा करके चली जाती है,
मैया नवरातो….

असी फक्कड़ दिवाने जोगी माँ लिरिक्स

होली क्यों मनाई जाती है 

Leave a Comment