राम जैसा नगीना नहीं सारे जग की बजरिया में लिरिक्स

राम जैसा नगीना नहीं सारे जग की बजरिया में

राम जैसा नगीना नहीं सारे जग की बजरिया में,
नीलमणि ही जड़ाऊँगी अपने मन की मुंदरियाँ में

राम का नाम प्यारा लगे, रसना पे बिठाऊँगी में,
मुटु मूरत बसाऊँगी नैनों की पुतरिया में
राम जैसा नगीना नहीं सारे जग की बजरिया में

हैं झूठे सभी रिश्ते ओर झूठे सभी नाते,
दूजा रंग न चढ़ाऊँगी अपनी श्यामल चदरिया में
राम जैसा नगीना नहीं सारे जग की बजरिया में

जल्दी से जतन करके राघव को रिझाना है,
कुछ दिन ही तो रहना है काया की कोठरिया में
राम जैसा नगीना नहीं सारे जग की बजरिया में

राम जैसा नगीना नहीं सारे जग की बजरिया में,
नीलमणि ही जड़ाऊँगी अपने मन की मुंदरियों में
राम जैसा नगीना नहीं सारे जग की बजरिया में

मन में राम बासले बोलो राम जय जय राम भोले राम लिरिक्स

मेहरा वालिया साइयाँ रखी चरना दे कोल लिरिक्स

राम जैसा नगीना नहीं सारे जग की बजरिया में भजन pdf

Leave a Comment