शिव भोले का डमरु जब-जब बजता है लिरिक्स – शिव भजन

शिव भोले का डमरु

शिव भोले का डमरु, जब-जब बजता है

तर्ज : दुल्हे का सेहरा सुहाना लगता है….

शिव भोले का डमरु, जब-जब बजता है,
धरती – अम्बर सारा ही, जग नचता है,
देव-असुर-नर-किन्नर, सारे नाच रहे,
भगतों का भी प्यारा, जमघट मचता है।
शिव भोले ॥

शिव कैलाशी – शिव अविनाशी, बाँध लिये घुँघरू,
छम-छम-छम-छम नाच रहें हैं, बाज रहा डमरु,
भोले जी का रूप निराला जँचता है,
धरती – अम्बर…

शिव भोले की शीश जटा में, गंगा झूम रही,
गल सर्पों की, रुद्राक्षों की माला घूम रही,
मस्तक ऊपर चंदा बैठा हँसता है,
धरती – अम्बर..

भूतों की प्रेतो की टोली, संग में नाच रही,
नंदी के भी, गले की घंटी, टन टन बाज रही,
कहे “रवि” ये भोले का रंग जमता है,
धरती – अम्बर…

शिव भोले का डमरु जब-जब बजता है pdf

गंगा किनारे चल जाणा लिरिक्सजहाँ ले चलोगे वही मैं रहूंगा
ॐ नमः शिवाय भोला हो बम भोला बोल बम बोल बम बोल
शिव शंकर रखवाला मेरासुबह सुबह ले शिव का नाम
सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में जय जय केदारा

शिव पूजा में मन लीन रहे मेरा

Leave a Comment