सारे तीर्थ धाम आपके चरणों में लिरिक्स
सारे तीर्थ धाम आपके चरणों में
सारे तीर्थ धाम आपके चरणों में
हे हनुमान प्रणाम आपके चरणों में
सारे तीर्थ धाम आपके चरणों में
सरे तीर्थ धाम आपके चरणों में
हे हनुमान प्रणाम आपके चरणों में
हृदय में सिया राम बिठाके
मन मंदिर में सजाया है
लेके सहारा श्री राम का
पत्थरों को चिरवाया है…2
राम जी के प्यारे सिया के दुलारे
भक्तों का सुख चेन आपके चरणों में
हे हनुमान प्रणाम आपके चरणों में
हे हनुमान प्रणाम आपके चरणों में
बैधनाथ के नाथ पास
से राम लखन को छुड़वाया
हनुमान ने गरुड़ को लेकर
बंधन को था कटवाया
जय जय कर तुम्हारी हनुमत
शाट शाट है प्रणाम है
आपके चरणों में
हे हनुमान प्रणाम
आपके चरणों में
हे हनुमान प्रणाम
आपके चरणों में…..
राम सिया को तुमने मिलाया
जाली रावण की लंका
अक्षय कुमार को मार मिटाया
जिनका बजाय था डंक …2
मारुती नंदन हे जग बंदन
बारम्बार प्रणाम आपके चरणों में
हे हनुमान प्रणाम
आपके चरणों में
हे हनुमान प्रणाम
आपके चरणों में ….
अष्ट सिद्धि नाव निधि के दाता
तुमसे सब कुछ पाना है
अजर अमर गन निधि सूत होउ
राम सिया ने बताय है…
अंधे को आँखे कोढ़ी को काया
मिलता है आराम आपके चरणों
हे हनुमान प्रणाम
आपके चरणों में ….
हे हनुमान प्रणाम
आपके चरणों में…
हे हनुमान प्रणाम
आपके चरणों में
हे हनुमान प्रणाम
आपके भरणों में
सीता राम सीता राम सीता राम कहिये लिरिक्स
- प्रभु बँधे हुए खींचें हुए चले आयेंगे लिरिक्स
- आँखें बंद करूँ या खोलू मुझ को दर्शन दे दो राम
- पल्ले बन लै मना तू पूंजी राम नाम दी
- क्यों तू सुता राम भुला के उठ जाग बंदिया लिरिक्स
- तुम्हारे साथ हैं श्री राम तो तुम्हे किस बात की चिन्ता