हनुमत विनती सुनो थोड़ी भक्ति हमें दे दो
हनुमत विनती सुनो
थोड़ी भक्ति हमें दे दो
मारुती नंदन विनती सुनो
थोड़ी भक्ति हमें दे दो
रामजी का दरश मिले
प्रभु चरणों का परस मिले
जीवन धन्य हमारा करो
हनुमत विनती सुनो
थोड़ी भक्ति हमें दे दो
मारुती नंदन विनती सुनो
थोड़ी भक्ति हमें दे दो
जय बजरंग बलि गोसाई
कृपा करो गुरुदेव की नाई
हम याचक बैठे चरणों में
श्रद्धा से करते है जय जय कारी
श्रद्धा से करते है जय जय कारी
हनुमत विनती सुनो
थोड़ी भक्ति हमें दे दो
मारुती नंदन विनती सुनो
थोड़ी भक्ति हमें दे दो
हनुमत नाम है बज्रतन धारी
जिसपे लसी है लाली सिंदूरी
मंगल और शनि दिन पावन
दरश प्रभु का है हितकारी
दरश प्रभु का है हितकारी
हनुमत विनती सुनो
थोड़ी भक्ति हमें दे दो
मारुती नंदन विनती सुनो
थोड़ी भक्ति हमें दे दो
तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे बलिहार राघव जी लिरिक्स
मेरे गुरु ही गोविन्द है दूसरा ना कोई लिरिक्स
- प्रभु बँधे हुए खींचें हुए चले आयेंगे लिरिक्स
- आँखें बंद करूँ या खोलू मुझ को दर्शन दे दो राम
- पल्ले बन लै मना तू पूंजी राम नाम दी
- क्यों तू सुता राम भुला के उठ जाग बंदिया लिरिक्स
- तुम्हारे साथ हैं श्री राम तो तुम्हे किस बात की चिन्ता