हमारे साथ है श्री राम तो किस बात की चिंता
हमारे साथ है श्री राम तो किस बात की चिंता
शरण में रख दिया जब माथ तो किस बात की चिंता
मेरे श्री राम के दर पे सवर जाती है तकदीरे
प्रभु का नाम लेते ही बदल जाती है तासीरे
मेरे श्री राम रखते है हर एक के काम कि चिंता
हमारे साथ है श्री राम तो किस बात की चिंता
लगन श्री राम कि लागी नहीं है जग से मोह माया
मेरे संग संग रहती है मेरे श्री राम कि छाया
श्री राम में है आठो याम तो किस बात कि चिंता
हमारे साथ है श्री राम तो किस बात की चिंता
जपले नाम तु श्री राग का बन राम दीवाना
रमा श्री राम चुनी के वन श्री राम मस्ताना
प्रभु करते जगत उद्धार तो किस बात कि चिता
हमारे साथ हे श्री राम तो किस बात की चिंता
सीता राम सीता राम सीता राम कहिये लिरिक्स
मेहरा वालिया साइयाँ रखी चरना दे कोल लिरिक्स
- चलो इक बार मंदिर में जहाँ महादेव रहते हैं
- भोले चलेंगे संग कावड़ में लिरिक्स – Roshan Prince
- हर नगर नगर और डगर डगर हम जहाँ भी दृष्टि डाले लिरिक्स
- सावन का महीना आए हैं भोलेनाथ लिरिक्स | Swati Mishra
- माँ बगलामुखी मंत्र -रोग कष्ट निवारण मंत्र | Baglamukhi matra