हमारे साथ है श्री राम तो किस बात की चिंता
हमारे साथ है श्री राम तो किस बात की चिंता
शरण में रख दिया जब माथ तो किस बात की चिंता
मेरे श्री राम के दर पे सवर जाती है तकदीरे
प्रभु का नाम लेते ही बदल जाती है तासीरे
मेरे श्री राम रखते है हर एक के काम कि चिंता
हमारे साथ है श्री राम तो किस बात की चिंता
लगन श्री राम कि लागी नहीं है जग से मोह माया
मेरे संग संग रहती है मेरे श्री राम कि छाया
श्री राम में है आठो याम तो किस बात कि चिंता
हमारे साथ है श्री राम तो किस बात की चिंता
जपले नाम तु श्री राग का बन राम दीवाना
रमा श्री राम चुनी के वन श्री राम मस्ताना
प्रभु करते जगत उद्धार तो किस बात कि चिता
हमारे साथ हे श्री राम तो किस बात की चिंता
सीता राम सीता राम सीता राम कहिये लिरिक्स
मेहरा वालिया साइयाँ रखी चरना दे कोल लिरिक्स
- भोले का नाम लगे बड़ा प्यारा लिरिक्स (Bhole ka naam)
- श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम लिरिक्स
- एक राधा एक मीरा लिरिक्स | Ek Radha ek meera Lyrics
- डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा लिरिक्स – shiv bhajan
- शिव भोले का डमरु जब-जब बजता है लिरिक्स – शिव भजन