हाथ जोड़ विनती करूँ सुणियों चित्त लगाय लिरिक्स

हाथ जोड़ विनती करूँ सुणियों चित्त लगाय

हाथ जोड़ विनती करूँ सुणियों चित्त लगाय,
दास आ गयो शरण में रखियो इसकी लाज,
धन्य ढूंढारी देश हैं खाटू नगर सुजान,
अनुपम छवि श्री श्याम की दर्शन से कल्याण ||


श्याम श्याम तो मैं रहूं श्याम है जीवन प्राण,
श्याम भक्त जग में बड़े उनको करूँ प्रणाम,
खाटू नगर के बीच में बण्यो आपको धाम,
फाल्गुन शुक्ला मेला भरे जय जय बाबा श्याम ||


फाल्गुन शुक्ला द्वादशी उत्सव भारी होय,
बाबा के दरबार से खाली जाये न कोय,
उमा पति लक्ष्मी पति सीता पति श्री राम,
लज्जा सब की रखिया खाटू के बाबा श्याम ||


पान सुपारी इलायची इत्तर सुगंध भरपूर,
सब भक्तो की विनती दर्शन देवो हुजूर,
आलू सिंह तो प्रेम से धरे श्याम को ध्यान,
श्याम भक्त पाने सदा श्याम कृपा से मान ||


हाथ जोड़ विनती करूँ सुणियों चित्त लगाय,
दास आ गयो शरण में रखियो इसकी लाज,
धन्य ढूंढारी देश हैं खाटू नगर सुजान,
अनुपम छवि श्री श्याम की दर्शन से कल्याण ||


बोलिये हारे के सहारे की जय ||
लीले के असनार की जय ||
खाटू नरश की जय ।।

अपना मुझे बना के चरणों से मुझे लगा के किस्मत बदल दी लिरिक्स

आदत बुरी सुधार लो बस हो गया लिरिक्स

Leave a Comment