हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है जीतूंगा
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है,
मेरे मांझी बन जाओ,
मेरी नाव चला जाओ,
बेटे को बाबा श्याम,
तुम गले लगा जाओ,
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा हैं,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है ||
मैंने सुना है तू दुखड़े मिटाता,
बिन बोले भगतों की बिगड़ी बनाता,
बिन बोले भगतों की बिगड़ी बनाता,
मिलता ना किनारा है,
ना कोई और सहारा हैं,
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा हैं,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है ।।
तुमसे ही जीवन मेरा,
ओ मेरे बाबा,
कैसे चलेगा समझ ना आता,
कैसे चलेगा समझ ना आता,
तुम धीर बंधाते हो,
तो साँसे बलती है,
मुझे समझ ना आता है,
मेरी क्या गलती है,
हारा बाबा पर तुझपे भरोसा हैं,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है ||
परिवार मेरा तेरे गुण है गाता,
दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सत्ताता,
दोषी तो में हूँ उन्हें क्यों सताता,
उन्हें तुझपे भरोसा है,
तूने पला पोसा हैं,
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा हैं,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है ,
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है,
मेरे मांझी बन जाओ,
मेरी नाव चला जाओ,
बेटे को बाबा श्याम,
तुम गले लगा जाओ,
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा हैं,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है ||
मेरी आँख भर आई बीते पलों की याद जो आई लिरिक्स
छोड़ कर संसार जब तू जाएगा लिरिक्स
- आई तुझं देऊळ मराठी साजतय गुलाले डोंगरान लिरिक्स
- वो कौन है जिसने हम को दी पहचान है कोई और नहीं लिरिक्स
- हाथ कस के पकड़ ले मेरा सांवरे मै छुड़ाना भी चाहूँ लिरिक्स
- कीड़ी ने कण हाथी ने मण सगलो हिसाब चुकावे है लिरिक्स
- मैने सौंपी है जीवन की नैया तेरे हाथ लिरिक्स