हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है, जीतूगां इक दिन मेरा दिल ये कहता है, मेरे माजी बन जाओ मेरी नाव चला जाओ, बेटे को बाबा श्याम गले लगा जाओं, हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,
मैंने सुना है तू दुखड़े मिटाता बिन बोले भक्तो की बिगड़ी बनाता,मिलता न किनारा है ना कोई और साहरा है, हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,
तुमसे ही जीवन मेरा ओ मेरे बाबा कैसे चलेगा समझ ना आता,तुम धीर बांधते हो तो सांसे चलती है मुझे समझ न आता है मेरी क्या गलती है,हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,
परिवार मेरा तेरे गुण है गाता, दोषी तो मैं हूंँ उन्हें क्यों सताता, उनको भी भरोसा है तूने पाला पोसा है, हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है