हे लाडली मुझको भूल ना जाना
हे लाडली मुझको भूल न जाना, कर के दया की दृष्टि जल्दी बुलाना,
हे लाडली मुझको भूल न जाना, जैसी भी हूं श्यामा मैं तो मैं तो तेरी हूं तेरी,
फिर क्यों लगाई लाडो मिलने में देरी,
फिर क्यों लगाई श्याम मिलने में देरी,
सबसे करी है तो करुणा ओ मेरे कान्हा,
ओ लाडली मुझको भूल ना जाना, करके दया की दृष्टि वापस बुलाना,
हे लाडली मुझको भूल न जाना,
टुकड़ों में तेरे मेरा जीवन चले हैं , इसी आकर मेरी जिंदगी चले हैं, मिलेगा मुझे भी एक दिन वास कोई बरसाना, हे लाडली मुझको भूल न जाना,
करके दया की दृष्टि वापस बुलाना,
मेरी लाडली मुझको भूल न जाना,
दूर क्यों बसाया मुझको मेरी क्या खाता है,
दूर क्यों बसाया मुझको मेरी क्या खता है,
कुछ तो बताओ श्याम,कुछ तो बताओ तुमको सभी ही पता है, जैसे भी रखना मुझको कलेजे से मत हटाना,
हे लाडली मुझको भूल न जाना,
हे लाडली मुझको भूल ना जाना, करके दया की दृष्टि करके कृपा के दृष्टि वापस बुलाना,
हे लाडली मुझको भूल न जाना, कर के दया की दृष्टि यहीं पर बसना,
हे लाडली मुझको भूल न जाना,
हे लाडली मुझको बरसाने मे बरसाना ,
कान्हा वे कान्हा सुन कान्हा लिरिक्स – कृष्ण भजन
सतगुरु भजन – सतगुरु महिमा के आनंदमई भजन
- प्रभु प्यारया नू नींद न आवे तेरी किवें अक्ख लग गई
- सत्गुरु पाया तां हो गई निहाल नी सइयों
- प्रभु नाम गुण गा कि सौदा सचा है | | लिरिक्स
- दीवे दी लौ वरगा जिन्दगी दा खेल वे बुझ जाना दीवा
- हर रंग विच तेरा मैं नजारा वेखिया
- नी तू अन्दरों प्रीतम टील अखियां बंद करके लिरिक्स
- जदों मन तेरा डोले गुरु नू याद करिया कर लिरिक्स
- कोई उज्जवल कर्मा वाले सतगुरु दे वेहड़े वड़दे ने
- भला किसी का कर ना सको तो लिरिक्स (Bhala kisi ka kar na sako)
- So Dukh kaisa paave lyrics | Jassi Gill | Jaya Kishori
- हृदय साफ किया ना अपना राम कहां से पाओगे।।
- दर्दे दिल का हाल सुनाने आया हूँ लिरिक्स