ब्रह्मा चालीसा – जय जय कमलासान जगमूला

ब्रह्मा चालीसा

भगवान ब्रह्मा जी का जन्म कैसे हुआ ?

ब्रह्माजी कहते हैं- देवर्षे! जब नारायणदेव जलमें शयन करने लगे, उस समय उनकी नाभिसे भगवान् शंकरके इच्छावश सहसा एक उत्तम कमल प्रकट हुआ, जो बहुत बड़ा था।

उसमें असंख्य नालदण्ड थे। उसकी कान्ति कनेर के फूलके समान पीले रंगकी थी तथा उसकी लम्बाई और ऊँचाई भी अनन्त योजन थी। वह कमल करोड़ों सूर्यों के समान प्रकाशित हो रहा था, सुन्दर होने के साथ ही सम्पूर्ण तत्त्वोंसे युक्त था और अत्यन्त अद्भुत, परम रमणीय, दर्शन के योग्य तथा सबसे उत्तम था।

तत्पश्चात् कल्याणकारी परमेश्वर साम्ब सदाशिवने पूर्ववत् प्रयत्न करके मुझे अपने दाहिने अंगसे उत्पन्न किया। मुने! उन महेश्वरने मुझे तुरंत ही अपनी मायासे मोहित करके नारायणदेवके नाभिकमल में डाल दिया और लीलापूर्वक मुझे वहाँ से प्रकट किया।

इस प्रकार उस कमल से पुत्र के रूपमें मुझ हिरण्यगर्भका जन्म हुआ। मेरे चार मुख हुए और शरीरकी कान्ति लाल हुई।

मेरे मस्तक त्रिपुण्ड्रकी रेखासे अंकित थे। तात ! भगवान् शिवकी मायासे मोहित होने के कारण मेरी ज्ञानशक्ति इतनी दुर्बल हो रही थी कि मैंने उस कमल के सिवा दूसरे किसीको अपने शरीर का जनक या पिता नहीं जाना।

मैं कौन हूँ, कहाँसे आया हूँ, मेरा कार्य क्या है, मैं किसका पुत्र होकर उत्पन्न हुआ हूँ और किसने इस समय मेरा निर्माण किया है – इस प्रकार संशयमें पड़े हुए मेरे मन में यह विचार उत्पन्न हुआ- ‘मैं किसलिये मोहमें पड़ा हुआ हूँ? जिसने मुझे उत्पन्न किया है ?

मुने! उस समय भगवान् शिवकी इच्छा से परम मंगलमयी उत्तम आकाशवाणी प्रकट हुई, जो मेरे मोहका विध्वंस करनेवाली थी। उस वाणी ने कहा – ‘तप’ (तपस्या करो ) । उस आकाशवाणीको सुनकर मैंने अपने जन्मदाता पिताका दर्शन करनेके लिये उस समय पुनः प्रयत्नपूर्वक बारह वर्षोंतक घोर तपस्या की।

तब मुझपर अनुग्रह करने के लिये ही चार भुजाओं और सुन्दर नेत्रों से सुशोभित भगवान् विष्णु वहाँ सहसा प्रकट हो गये। उन परम पुरुषने अपने हाथोंमें शंख, चक्र, गदा और पद्म धारण कर रखे थे। उनके सारे अंग सजल जलधरके समान श्यामकान्तिसे सुशोभित थे।

चालीसा

ब्रह्मा चालीसा एक भक्ति गीत है जो भगवान ब्रह्मा पर आधारित है। भगवान ब्रह्मा को ब्रह्माण्ड के निर्माता के रूप में जाना जाता है।

श्री ब्रह्मा चालीसा

॥ दोहा ॥

जय ब्रह्मा जय स्वयम्भू, चतुरानन सुखमूल । करहु कृपा निज दास पै,रहहु सदा अनुकूल॥
तुम सृजक ब्रह्माण्ड के, अज विधि घाता नाम। विश्वविधाता कीजिये,जन पै कृपा ललाम॥

॥ चौपाई ॥

जय जय कमलासान जगमूला।रहहु सदा जनपै अनुकूला ॥

रुप चतुर्भुज परम सुहावन। तुम्हें अहैं चतुर्दिक आनन॥

रक्तवर्ण तव सुभग शरीरा।मस्तक जटाजुटगंभीरा॥

ताके ऊपर मुकुट बिराजै। दाढ़ी श्वेत महाछवि छाजै॥

श्वेतवस्त्र धारे तुम सुन्दर। है यज्ञोपवीत अति मनहर॥

कानन कुण्डल सुभग बिराजहिं । गल मोतिन की माला राजहिं॥

चारिहु वेद तुम्हीं प्रगटाये दिव्य ज्ञान त्रिभुवनहिं सिखाये ॥

ब्रह्मलोक शुभ धाम तुम्हारा। अखिल भुवन महँ यश बिस्तारा॥

अर्द्धांगिनि तव है सावित्री । अपर नाम हिये गायत्री ॥

सरस्वती तब सुता मनोहर।वीणा वादिनि सब विधि मुन्दर ॥

कमलासन पर रहे बिराजे। तुम हरिभक्ति साज सब साजे॥

क्षीर सिन्धु सोवत सुरभूपा । नाभि कमल भो प्रगट अनूपा॥

तेहि पर तुम आसीन कृपाला। सदा करहु सन्तन प्रतिपाला॥

एक बार की कथा प्रचारी । तुम कहँ मोह भयेउ मन भारी॥

कमलासन लखि कीन्ह बिचारा । और न कोउ अहै संसारा॥

तब तुम कमलनाल गहि लीन्हा । अन्त बिलोकनकर प्रण कीन्हा॥

कोटिक वर्ष गये यहि भांती । भ्रमत भ्रमत बीते दिन राती ॥

पै तुम ताकर अन्त न पाये। निराश अतिशय दुःखियाये ॥

पुनि बिचार मन महँ यह कीन्हा । महापघ यह अति प्राचीन॥

याको जन्म भयो को कारन। तबहीं मोहि करयो यह धारन ॥

अखिल भुवन महँ कहँ कोई नाहीं । सब कुछ अहैनिहित मो माहीं ॥

यह निश्चय करि गरब बढ़ायो । निज कहँ ब्रह्म मानि सुखपाये॥

गगन गिरा तब भई गंभीरा । ब्रह्मा वचन सुनहु धरिधीरा ॥

सकल सृष्टि कर स्वामी जोई। ब्रह्म अनादि अलख है सोई॥

निज इच्छा इन सब निरमाये । ब्रह्मा विष्णु महेशबनाये॥

सृष्टि लागि प्रगटे त्रयदेवा । सब जग इनकी करिहै सेवा ॥

महापघ जो तुम्हरो आसन।ता पै अहै विष्णु को शासन॥

विष्णु नाभितें प्रगट्यो आई। तुम कहँ सत्य दीन्ह समुझाई ॥

भेटहु जाई विष्णु हितमानी। यह कहि बन्द भई नभवानी॥

ताहि श्रवण कहि अचरज माना । पुनि चतुरानन कीन्ह पयाना॥

कमल नाल धरि नीचे आवा। तहां विष्णु के दर्शन पावा ॥

शयन करत देखे सुरभूपा।श्यायमवर्ण तनु परम अनूपा॥

सोहत चतुर्भुजा अतिसुन्दर।क्रीटमुकट राजत मस्तक पर ॥

गल बैजन्ती माल बिराजै । कोटि सूर्य की शोभा लाजै॥

शंख चक्र अरु गदा मनोहर । शेष नाग शय्या अति मनहर॥

दिव्यरुप लखि कीन्ह प्रणामू । हर्षित भे श्रीपति सुख धामू॥

बहु विधि विनय कीन्ह चतुरानन।तब लक्ष्मी पति कहेउ मुदित मन ॥

ब्रह्मा दूरि करहु अभिमाना । ब्रह्मारूप हम दोउ समाना॥

तीजे श्री शिवशंकर आहीं । ब्रह्मरुप सब त्रिभुवन मांही ॥

तुम सों होई सृष्टि विस्तारा।हम पालन करिहैं संसारा ॥

शिव संहार करहिं सब केरा। हम तीनहुं कहँ काज धनेरा ॥

अगुणरुप श्री ब्रह्मा बखानहु।निराकार तिनकहँतुम जानहु ॥

हम साकार रुप त्रयदेवा । करिहैं सदा ब्रह्म कीसेवा ॥

यह सुनि ब्रह्मा परम सिहाये । परब्रह्म के यश अति गाये ॥

सो सब विदित वेद के नामा। मुक्ति रुप सो परमललामा॥

यहि विधि प्रभु भो जनम तुम्हारा पुनि तुम प्रगट कीन्ह संसारा॥

नाम पितामह सुन्दर पायेउ । जड़ चेतन सब कहँ निरमायेउ ॥

लीन्ह अनेक बार अवतारा। सुन्दर सुयश जगत विस्तारा ॥

देवदनुज सब तुम कहँ ध्यावहिं। मनवांछित तुम सन सब पावहिं॥

पुष्कर तीर्थ परम सुखदाई। तहँ तुम बसहु सदा सुरराई ॥

कुण्ड नहाइ करहि जो पूजन।ता कर दूर होई सब दूषण ॥

चालीसा

Leave a Comment