
भोले मेरी नैया को भव पार लगा देना भोले मेरी नैया
भोले मेरी नैया को, भव पार लगा देना,
भोले मेरी नैया को, भोले मेरी नैया को,
भव पार लगा देना, भव पार लगा देना।
भोले बाबा तेरे दर पे मैं आस लिए आई हूँ,
तेरे दर्शन की मन में इक प्यास लिए आई हूँ,
है आप के हाथों में मेरी बिगड़ी बना देना।
भोले मेरी नैया को, भोले मेरी नैया को।
हर और अँधेरा है तूफ़ान ने घेरा है,
कोई राह नही दिखती इक तुझपे भरोसा है,
दुःख आप मेरे मन का महादेव मिटा देना,
भोले मेरी नैया को, भोले मेरी नैया को ।
महादेव जटा में तुमने गंगा को छिपाया है,
माथे पे सजे चंदा गल नाग लिपटाया है,
मुझे नाथ गले अपने, महाकाल लगा लेना
भोले मेरी नैया को, भोले मेरी नैया को।
भोले मेरी नैया को, भव पार लगा देना,
भोले मेरी नैया को, भोले मेरी नैया को,
भव पार लगा देना, भव पार लगा देना।
भोले मेरी नैया को भव पार लगा देना भोले मेरी pdf
शबरी के बेरों में था प्रेम प्रेम की डोर बंधे भगवान
शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ लिरिक्स
- नगर मे जोगी आया | Nagar Mein Jogi Aaya lyrics
- जटाधारी बनके त्रिपुरारी बनके चले आना भोले चले आना लिरिक्स
- शिव शिव जिन्हा दे शंकर होन सहाई लिरिक्स – रोशन प्रिंस
- तेरे डमरू की धुन सुनके में काशी नगरी आई हूं लिरिक्स
- Beta Bholenath Ka Lyrics | भोलेनाथ मेरे | Gajendra