
तेरे डमरू की धुन सुनके में काशी नगरी आई हूं
मेरे भोले ओ बम भोले मैं काशी नगरी आई हूं
तेरे डमरू की धुन…..
सुना है हमने ओ भोले तेरी काशी में मुक्ति है
उसी गंगा में नहाने को मैं काशी नगरी आई हूं
तेरे डमरू की धुन…..
सुना है हमने ओ भोले तेरी काशी में गंगा है
उसी गंगा को पाने को मैं काशी नगरी आई हूं
तेरे डमरू की धुन…..
सुना है हमने ओ भोले तेरी काशी में मंदिर है
उसी मंदिर में पूजा को में काशी नगरी आई हूं
तेरे डमरू की धुन…..
तेरे डमरू की धुन सुनके pdf
दर पे खड़ी हूँ पतंग बन के आओ भोले बाबा तुम डोर
Suno Nath Lyrics – Filmy | मैं इतना होजू पास तेरे
हर हर महादेव लिरिक्स – लखबीर सिंह लक्खा
पार्वती बोली भोले से ऐसा महल बना देना लिरिक्स