Maa Durga shayari or status
माता का हाँथ पकड़कर रखिए,
लोगों के पाँव पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
मेरे सिर पर हाथ फेर कर, माँ उलझन मेरी मिटाती है,
जब भी कोशिश करके थक जाता हूं,
मैय्या ही राह दिखाती है…
जय माता दी जी
ॐ जय माँ चिन्तपूर्णी जी की ॐ
किसी ने मुझसे पूछा अगले जनम में क्या बनना चाहोगे
मैंने कहा मैं वह फूल बनना चाहता हूँ जो सीधा माँ के चरणों में चढ़ाया जाए और जीवन सफल हो जाए ||
दाग तेरे दामन के धुले ना धुले,
नेकी तेरी किसी तुला पर तुले ना तुले,
मांग ले अपनी गलतियों की माफीआज ही माँ से
कया पता कल तेरी आंख खुले ना खुले।
🙏जय माता दी जी🙏
हे माँ चिंतापूर्णी जी,
हम तो तेरे दरबार के वो कैदी हैं
जो तुम दरवाजा 🛖भी खोल दोगी..तो भी फरार नही होंगे
🌻बोलो जय मां चिंतपूर्णी जी👏 मां चिंतपूर्णी जी के श्रावण मेले और मां के नवरात्रों की बहुत बहुत शुभकामनाए 🙏🙏🙏
जिंदगी में मैय्या तुमसे लंबी मुलाकात हो,
सामने बैठो आप और दिल की हर बात हो,
रुक जाये फिर वक्त वही फिर न दिन हो न रात हो..
जय माता दी जी ,
हर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेश,
जो माँ दुर्गा का मनन मन से करे, उसके कटे कलेश।
हैरान हूँ मैं तो ख़ुद, अपने सब्र का पैमाना देखकर,
मैय्या ने याद किया नहीं , और मैंने इंतज़ार छोड़ा नहीं ,
सारी रात माँ के गुण गायें
माँ का ही नाम जपें
माँ में ही खो जाएँ
@शुभ नवरात्रि
यूँ ही नहीं झुकती दुनिया तेरे दर पे,
तकदीरें बनती हैं मैया तेरे दर पे।।
दूर करे भय भक्त का, दुर्गा माँ का रूप,
बल और बुद्धि बढ़ाये, माँ देती सुख की धूप।
सुबह सुबह लो माँ का नाम,
पूरे होंगे अधूरे बिगड़े काम।
बिन बुलाए भी जहां
जाने को जी चाहता है
वो चौखट ही है तेरी माँ
जहां यह बंदा सुकून पाता है
किस्से कहानी
बन जाएंगे हम भी कभी
रहमत है तेरी माँ
पास होती है तू
तो जीने में जुनून आता है
हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।
बसे हो प्रभु तुम इस जहां के कण कण में
तुम्हारी भक्ति से जगती है अलख
कुछ करने की जन जन में
माता तेरे चरणों मे
भेंट हम चढ़ाते हैं
कभी नारियल तो
कभी फूल चढ़ाते हैं
और झोलियाँ भर भर के
तेरे दर से लाते हैं
ए माँ मेरी गुनाहों को
मेरे मैं कुबूल करता हूँ
मोक्ष दे दे मेरी माँ
बस यही आशा रखता हू
ज़िन्दगी का क्या हैं, हँसते खेलते गुजर जायेगी,
जयकारा लगाते रहो, माँ ने चाहा तो मोक्ष यह रूह पा जाएगी।
मिलते हैं हज़ारों से
पर एक है जो
हमेशा याद आता है
वो चौखट ही है तेरी माँ
जहां यह बंदा सुकून पाता है
सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस माता के चरण में
बने उस माता के चरणो की धूल
आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल
@जय माता दी
माँ की अराधना का ये पर्व है
माँ की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है
बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है
नवरात्रि की शुभकामनाएं
साडी ज़िथे लगी ऐ तु लगी रहन दे ..
सानु लोकी केंदे ठगी ऐ ते ठगी रहन दे ….
जय माँ चिन्त्पुरनी जी
सितारों के साथ आकाश है ,रिश्तों के साथ विश्वास है आँखें बंद करके देख लो हर समय मैय्या हमारे साथ है ,
जय माता दी जी
मेरी दुनिया मेरी राहें सब माँ तेरी मेहरबानी है,
मैं आज जो कुछ भी हूँ माँ सब तेरी लिखी हुई कहानी है…
जय माता दी जी
तेरे दर से आस लगी माँ ,
और मुझे खाली हाथ न मोड़ना
चाहे टूटे नाता इस जग से माँ ,
मुझसे अपना कभी नाता न तोड़ना ,
जय माता दी जी
इतना सुखी बिना मत कर कि तुझे मैं भूल जाऊं इतना दुखी भी मत कर मैं तुझे शिकायत करता रहूं
दुनिया वाले बहुत कोशिश करते हैं मुझे रुलाने की मगर मेरी मां चिंतपूर्णी जी ने जिम्मेदारी उठा रखी है मुझे हंसाने की
पथ में.. असंख्य मिलेंगी.. चुनौतियाँ..!!
तू सफलता.. कि.. आस.. जिंदा रख..!!
उपलब्धियाँ.. चूमेंगी कदम..!!
तू.. बस.. मैय्या जी में.. विश्वास जिंदा रख..!!
जय माता दी जी!!
माँ इत्तर की खुशबू के जैसा. महकता है तेरा दरबार..
ऐसे ही खुशियों से महका दो. मैय्या हम सभी का परिवार…!
जय माता दी जी
माँ के दरबार में तकदीर बदल जाती है ,
हाथों में लगी लकीर बदल जाती है ,
जो भी लेता है , दील से माता रानी का नाम ,
उसकी तो एक पल में , जिंदगी बदल जाती है ।।
तकदीर बदलने आए थे चौखट पे तुम्हारी…फिर सोचा…
जिस तकदीर ने तुझसे मिला दिया..मैय्या जी “
उससे अच्छी तकदीर और क्या होगी हमारी…
जख्म 😢 लगने से पहले
मरहम 😍 का इंतज़ाम 👉🏻हो जाता है!
ये माँ चिंतपूर्णी जी 🕉 का 🚩दरबार है पलक 👁 झपकते ही काम हो जाता है
जिस दर तो मुरादा मिल दियां ने,
ओथे मेले लगे रहन्दे ने,
जो सब दियां झोलियाँ भर दे वे,
उन्हों चिंतपूर्णी कहंदे ने…
माँ ना मोल चाहूँ किसी भी पल का,
ना किसी भाव का मुझ पर ऋण रहे,
तेरे चरणों की छाँव मिलती रहे,
जब तक जीवित ये तन रहे…
🙏जय माता दी जी🙏🏻
🙏जय श्री मां वैष्णो देवी 🙏मॉं आपका नाम मेरे जीने की ताकत है हर किसी को जय माता दी बोलना मेरी आदत है जय माता दी
जिसके पास सम्पति हो तो
उसकी Will बनती है
जिसके साथ माँ चिंतपूर्णी जी हो तो
उसकी Goodwill बनती हैl