shri shaligram ji ki aarti

shaligram ji ki aarti | श्री शालिग्राम की आरती

शालिग्राम सुनो विनती मोरी यह वरदान दयाकर पाऊँ ।

प्रात समय उठि मज्जन करके प्रेम सहित स्नान कराऊँ ।

चन्दन धूप दीप तुलसीदल वरण-वरण के पुष्प चढ़ाऊँ ॥१॥

तुम्हरे सामने नृत्य करूं नित प्रभु घंटा शंख मृदंग बजाऊं।

चरण धोय चरणामृत लेकर कुटुम्ब सहित बैकुण्ठ सिधाऊं ॥२॥

जो कुछ रूखा-सूखा घर में भोग लगाकर भोजन पाऊँ।

मन बच कर्म से पाप किये जो परिक्रमा के साथ बहाऊँ ॥ ३ ॥

ऐसी कृपा करो मुझ पर जम के द्वारे जाने न पाऊँ ।

माधोदास की विनय यही है हरि दासन को दास कहाऊँ ॥४॥

shri shaligram ji ki aarti in pdf

श्री दुर्गा स्तुति पाठ विधि

मेरे सर पर रखदो बाबा अपने ये दोनों हाथ लिरिक्स

Leave a Comment