ऐसी सुबह ना आये
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय…
शिव है शक्ति, शिव है भक्ति
शिव है मुक्ति धाम
शिव है ब्रह्मा, शिव है विष्णु
शिव है मेरा राम
ॐ नमः शिवाय
ऐसी सुबह ना आये
आये ना ऐसी शाम
ऐसी सुबह ना आये
आये ना ऐसी शाम
जिस दिन जुबां पे मेरी
जिस दिन जुबां पे मेरी
आये ना शिव का नाम
ऐसी सुबह ना आये
आये ना ऐसी शाम
जिस दिन जुबां पे मेरी
आये ना शिव का नाम
(ऐसी सुबह ना आये
आये ना ऐसी शाम हो..)
(ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय)
मन मंदिर में वास है तेरा
तेरी छवि बसाई
प्यासी आत्मा बनके जोगन
तेरी शरण में आयी आ..
मन मंदिर में वास है तेरा
तेरी छवि बसाई
प्यासी आत्मा बनके जोगन
तेरी शरण में आयी
तेरे ही चरण मैं पाया
मैंने ये विश्राम
ऐसी सुबह ना आये
आये ना ऐसी शाम
जिस दिन जुबां पे मेरी
आये ना शिव का नाम
(ऐसी सुबह ना आये
आये ना ऐसी शाम हो..)
(ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय)
सर्व कला संम्पन्न तुम्ही हो
ऐ मेरे परमेश्वर
दर्शन देके धन्य करो अब
ऐ त्रिनेत्र महेश्वर आ..
सर्व कला संम्पन्न तुम्ही हो
ऐ मेरे परमेश्वर
दर्शन देकर धन्य करो अब
ऐ त्रिनेत्र महेश्वर
भव सागर से तर जाउंगा
लेकर तेरा नाम
ऐसी सुबह ना आये
आये ना ऐसी शाम
जिस दिन जुबां पे मेरी
आये ना शिव का नाम
(ऐसी सुबह ना आये
आये ना ऐसी शाम हो..)
आ..
(ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय…
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय..)
आ..
ऐसी सुबह ना आये pdf
हे भोले शंकर पधारो Hey Bhole Shankar Padharo Lyrics
शबरी के बेरों में था प्रेम प्रेम की डोर बंधे भगवान
- ॐ नमः शिवाय | भजन लिरिक्स
- भोला हो बम भोला बोल बम बोल बम बोल हो बोल बम बोल बम लिरिक्स
- सावन आ गया मन हर्ष गया भक्त भोले के शिव को मनाने चले लिरिक्स
- शिव शंकर रखवाला मेरा SHIV SHANKAR RAKHWALA MERA LYRICS
- सुबह सुबह ले शिव का नाम करले बन्दे ये शुभ काम लिरिक्स