जयकाल महाकाल
मृत्युजयाय रुद्राय
नीलकंठाय शंभवे
अमृतेशाय सर्वाय
महादेवाय ते नमः
मृत्युंजय महारूद्रा त्राहिमाम शरणागतम्
जन्म मृत्युंजराव्यधिमुच्यते करमा बंधनायः
जय काल महाकाल विकराल शम्भो
जीवन हो या मृत्यु दोनों ही तुम हो
जन्मों जन्मान्तर की लड़ियाँ ये कड़ियाँ
हर योनि हर जीवन रखवाल तुम हो
जय काल महाकाल
जय काल महाकाल
जय काल महाकाल विकराल शम्भो
जीवन हो या मृत्यु दोनों ही तुम हो
जन्मों जन्मान्तर की लड़ियाँ ये कड़ियाँ
हर योनि हर जीवन रखवाल तुम हो
जय काल महाकाल
जय काल महाकाल
सृष्टि के संचालक महाप्राण तुम हो
तुम ही सुख, तुम ही दुःख, निर्वाण तुम हो
सूरज से तेजस्वी सागर से निर्मल
चन्दा भी, तारे भी, ब्रम्हाण्ड तुम हो
जय काल महाकाल
जय काल महाकाल
जीवन की नैया तुम, पतवार तुम हो
इस पार, उस पार, मझधार तुम हो
कण-कण, ये हर क्षण, ये तुमसे बना है
गूँजे तो घट भीतर ओमकार तुम हो
जय काल महाकाल
जय काल महाकाल
जय काल महाकाल किरपाल शम्भो
त्रिलोक व्यापे हैं तेरे चरण हो
तेरी कृपा हो तो जीवन प्रकट हो
तेरे ही कोप से सृष्टि भस्म (भसम) हो
जय काल महाकाल
जय काल महाकाल
जीवन का मृत्यु का खेला रचाया
एक लाया दुनिया में एक भिजवाया
इन्सान बेचारे ने आँसू बहाया
तेरा ये खेला समझ ही ना पाया
तेरा ये खेला समझ ही ना पाया
सोचे कि अपना कोई खोया गँवाया
जो तेरा था वो जाकर तुझमें समाया
जो तेरा था वो जाकर तुझमें समाया
जो तेरा था वो जाकर तुझमें समाया
जय काल महाकाल विकराल शम्भो
जीवन हो या मृत्यु दोनों ही तुम हो
जन्मों जन्मान्तर की लड़ियाँ ये कड़ियाँ
हर योनि हर जीवन रखवाल तुम हो
जय काल महाकाल
जय काल महाकाल
जय काल महाकाल विकराल शम्भो
जीवन हो या मृत्यु दोनों ही तुम हो
जन्मों जन्मान्तर की लड़ियाँ ये कड़ियाँ
हर योनि हर जीवन रखवाल तुम हो
जय काल महाकाल
जय काल महाकाल
एक दिन मैया पार्वती भोले से लगी कहने भजन लिरिक्स
आदत बुरी सुधार लो बस हो गया लिरिक्स
- गंगा किनारे चल जाणा लिरिक्स
- जहाँ ले चलोगे वही मैं रहूंगा ||लिरिक्स
- ॐ नमः शिवाय | भजन लिरिक्स
- भोला हो बम भोला बोल बम बोल बम बोल हो बोल बम बोल बम लिरिक्स
- सावन आ गया मन हर्ष गया भक्त भोले के शिव को मनाने चले लिरिक्स