
मेरा भोला भंडारी
महलों की रानी राजकुमारी
महलों की रानी राजकुमारी
क्यूँ बंध गयी तेरे संग
क्यूँ बंध गयी तेरे संग
तू भोला, मस्त मलंग
भोला मस्त मलंग
भोला मस्त मलंग अडियो
गौरा हो गयी तंग अडियो
मेरा भोला मस्त मलंग अडियो
गौरा हो गयी तंग अडियो
युगों युगों से तेरी मेरी कहानी
युगों युगों से तेरी मेरी कहानी
तू मेरा दीवाना मैं तेरी दीवानी
तू मेरा दीवाना मैं तेरी दीवानी
क्यूँ ना रंगु मैं तेरे रंग
क्यूँ ना रंगु मैं तेरे रंग
तू भोला, मस्त मलंग
भोला मस्त मलं
गौरा ने बीज लई हरी हरी मेहंदी
गौरा ने बीज लई हरी हरी मेहंदी
मेरे भोले ने बीज लई भंग अडियो
गौरा हो गयी तंग अडियो
तू पीवे भोला भंग धतुरा
तू पीवे भोला भंग धतुरा
तूने बिठाया झुंड भूतों का पूरा
तो हो गयी रे मैं यूं तंग
तो हो गयी रे मैं यूं तंग
तू भोला, मस्त मलंग
भोला मस्त मलंग
गौरा दी उग गयी हरी हरी मेहंदी
गौरा दी उग गयी हरी हरी मेहंदी
मेरे भोले दी उग गयी भंग अडियो
गौरा हो गयी तंग अडियो
सबको तू देवे महल मनारे
सबको तू देवे महल मनारे
मुझको बिठाया कैलाशों के किहारे
जाने ना दिल की तू उमंग
जाने ना दिल की तू उमंग
भोला मस्त मलंग
भोला मस्त मलंग
गौरा तोड़ लई हरी हरी मेहँदी
गौरा तोड़ लई हरी हरी मेहँदी
मेरे भोले ने तोड़ लई भंग अडियो
गौरा हो गयी तंग अडियो
मैं ओडू भोले साल दा साले
मैं ओडू भोले साल दा साले
तू ओड़े भोले मृग की छले
मुझको ना भावे तेरी ढंग
मुझको ना भावे तेरी ढंग
तू भोला, मस्त मलंग
भोला मस्त मलंग
भोला मस्त मलंग
भोला मस्त मलंग
आदत बुरी सुधार लो बस हो गया लिरिक्स
एक दिन मैया पार्वती भोले से लगी कहने भजन लिरिक्स
- शिव कैलाशो के वासी धौली धारों के राजा लिरिक्स
- मेरे भोले मुझे तू चाहिए लिरिक्स |Mere Bhole mujhe tu chahiye
- तेरे ही भरोसे थे तेरे ही भरोसे हैं लिरिक्स
- चलो चलो ससुराल ओ भोलेनाथ लिरिक्स
- मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूं लिरिक्स