मेरे राम लला की मूरत सजने वाली है
मेरे राम लाल की सोहनी मूरत,
मेरे राम लाल के सोहनी मूरत सजने वाली है,
मेरे राम लाल की सोहनी मुहूर्त सजने वाली है,
मेरे राम लाल की सोहनी मूरत सजने वाली है,
मेरे राम लाल की सोहनी मूरत सजने वाली है,
बज गया प्रभु का डंका,बज गया प्रभु का डंका,
जग रह गया हक्का पक्का,
बज गया प्रभु का डंका,
जग रह गया हक्का पक्का,
जय हो , सनातन धर्म की जय हो,
इस शुभ कर्म की जय हो,
और सीता मैया होगी,फूलों की वर्षा होगी,
शहनाइयां बजाने वाली है,
मेरे रामलीला की सोनी मूरत सजने वाली है…
जय हो सनातन धर्म की जय हो,
सनातन धर्म की जय हो शुभ कर्म की जय हो,
लक्ष्मण जी भी आएंगे,
लक्ष्मण जी भी आएंगे,बजरंगबली आएंगे,
जयकारे बजने वाली है,
मेरे रामलीला की सोनी मूरत सजने वाली है,
मेरे राम लाल की सोनी मूरत सजने वाली है,…
मैं घर के ऊपर एक झंडा लहराऊंगा,
लिखा होगा सनातन का नाम, और मेरे बालाजी का नाम,
प्यारी सी मूरत बनी होगी और . मुंह दाढ़ी घनी होगी,
जब हवा में वह लहराएगा,
मेरे सारे कष्ट मिटाएगा,
प्रभु की याद दिलाएगा,
मैं उनका शुक्र मनाऊंगा,
मैं घर के ऊपर एक बड़ा सा झंडा लहराऊंगा,
जय हो, सनातन धर्म की जय हो, इस शुभ कर्म की जय हो,
सनातन धर्म की जय हो,इस शुभ कर्म की जय हो…
एक नजर कृपा की कर दो लाड़ली श्री राधे लिरिक्स- राधारानी भजन
श्री चरण पधारे है हम स्वागत करतें है
- प्रभु बँधे हुए खींचें हुए चले आयेंगे लिरिक्स
- आँखें बंद करूँ या खोलू मुझ को दर्शन दे दो राम
- पल्ले बन लै मना तू पूंजी राम नाम दी
- क्यों तू सुता राम भुला के उठ जाग बंदिया लिरिक्स
- तुम्हारे साथ हैं श्री राम तो तुम्हे किस बात की चिन्ता
- मुझे अपना बना ले मेरे राम मैं दुनिया तो की लेना लिरिक्स
- जपे जा तू बन्दे सुबह और शाम श्री राम जय राम जय राम लिरिक्स