
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मैने तेरी कृपा से सीखा है
दुःख सुख सहना
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मेरे शंभू मेरे संग रहना
खा है
दुःख सुख सहना
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मैने तैरी कृपा से सीखा है
दुःख सुख सहना
हाँ तू बिन बोले सब देता
बदले में कुछ भी ना लेता
तेरी कृपा हम पर बरसे
तुझसे मिलने को हम तरसे
तेरे दर आके आये चैना
तेरे दर आके आये चैना
हे जपता रहूँ बाबा तेरी माला
मेरी गहना
हाँ तू बिन बोले सब देता
बदले में कुछ भी ना लेता
तेरी कृपा हम पर बरसे
तुझसे मिलने को हम तरसे
तेरे दर आके आये चैना
तेरे दर आके आये चैना हे
जपता रहूँ बाबा
तेरी माला मेरी गहना
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मैने तेरी कृपा से सीखा है
दुःख सुख सहना
जो भी है तेरा है कुछ भी ना मेरा है
बिन तेरे कुछ भी नहीं
तेरी मैं दुनिया में देखूँ जहाँ भी
तो पता हूँ तुझको वहीं
मेरी करे रखवाली
शम्भु तुन्ने है संभाली
शम्भु किश्ती मेरी कभी डूबे ना
होदीप फतेह तेरा हुआ दूर
अँधेरा हुआ तेरे नाम वाला दिया बुझे ना
होतेरे रंग वाला चोला पहना
तेरे रंग वाला चोला पहना
तुन्ने ही बनायी दुनिया तेरी
दुनिया का क्या कहना
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मैने तेरी कृपा से सीखा है
दुःख सुख सहना
ॐ नमः शिवाय हर हर भोले नमः शिवाय Om Namah Shivay Lyrics
आदत बुरी सुधार लो बस हो गया लिरिक्स
- हर नगर नगर और डगर डगर हम जहाँ भी दृष्टि डाले लिरिक्स
- सावन का महीना आए हैं भोलेनाथ लिरिक्स | Swati Mishra
- Ajab Mere Mahadev Ki Chata Lyrics | अजब मेरे महादेव की छटा
- बम बम बोल रहा है काशी लिरिक्स
- शिव कैलाशो के वासी धौली धारों के राजा लिरिक्स