
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मैने तेरी कृपा से सीखा है
दुःख सुख सहना
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मेरे शंभू मेरे संग रहना
खा है
दुःख सुख सहना
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मैने तैरी कृपा से सीखा है
दुःख सुख सहना
हाँ तू बिन बोले सब देता
बदले में कुछ भी ना लेता
तेरी कृपा हम पर बरसे
तुझसे मिलने को हम तरसे
तेरे दर आके आये चैना
तेरे दर आके आये चैना
हे जपता रहूँ बाबा तेरी माला
मेरी गहना
हाँ तू बिन बोले सब देता
बदले में कुछ भी ना लेता
तेरी कृपा हम पर बरसे
तुझसे मिलने को हम तरसे
तेरे दर आके आये चैना
तेरे दर आके आये चैना हे
जपता रहूँ बाबा
तेरी माला मेरी गहना
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मैने तेरी कृपा से सीखा है
दुःख सुख सहना
जो भी है तेरा है कुछ भी ना मेरा है
बिन तेरे कुछ भी नहीं
तेरी मैं दुनिया में देखूँ जहाँ भी
तो पता हूँ तुझको वहीं
मेरी करे रखवाली
शम्भु तुन्ने है संभाली
शम्भु किश्ती मेरी कभी डूबे ना
होदीप फतेह तेरा हुआ दूर
अँधेरा हुआ तेरे नाम वाला दिया बुझे ना
होतेरे रंग वाला चोला पहना
तेरे रंग वाला चोला पहना
तुन्ने ही बनायी दुनिया तेरी
दुनिया का क्या कहना
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मैने तेरी कृपा से सीखा है
दुःख सुख सहना
ॐ नमः शिवाय हर हर भोले नमः शिवाय Om Namah Shivay Lyrics
आदत बुरी सुधार लो बस हो गया लिरिक्स
- शिव कैलाशो के वासी धौली धारों के राजा लिरिक्स
- मेरे भोले मुझे तू चाहिए लिरिक्स |Mere Bhole mujhe tu chahiye
- तेरे ही भरोसे थे तेरे ही भरोसे हैं लिरिक्स
- चलो चलो ससुराल ओ भोलेनाथ लिरिक्स
- मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूं लिरिक्स