मैं शिव का शिव मेरे Main Shiv Ka Shiv Mere Lyrics

मैं शिव का शिव मेरे

मैं शिव का शिव मेरे

मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं
मैं और क्या मांगू शंकर से
मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं
मैं और क्या मांगू शंकर से


मेरे मन में उनके डेरे हैं
मैं और क्या मांगू शंकर से
मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं



मैन बहुत बार खायी ठोकर
गिरते को संभाला है उसने
औकात मेरे से ऊपर ही
कितना कुछ दे डाला उसने



मेरे पार लगाये बेढे हैं
हर वक़्त वो नेढ़े नेढ़े हैं
मेरे दिन बाबा ने फेडे हैं
मैं और क्या मांगू शंकर से



मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं
मैं और क्या मांगू शंकर से


मैं जब से शिव का भक्त हुआ
मेरे दिल से बिदा हुई नफरत


पशु पक्षियों से भी प्रेम हुआ
मासूम सी हो गयी ये फितरत
सब चेहरे उसके चेहरे हैं
उसके ही अँधेरे सवेरे हैं


शिव प्रेम ही मुझको घेरे है
मैं और क्या मांगू शंकर से


मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं
मैं और क्या मांगू शंकर से


भोले ने दिया है ये जीवन
भोले के नाम पे है जीवन
रवि राज के दिल में है शंकर
ऐसे ही नहीं चलती धड़कन


हर सांस पे उनके पहरे हैं
सब रस्ते उनपे ठहरे हैं
मेरे सब दिन रात सुनहरे हैं
मैं और क्या मांगू शंकर से


मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं
मैं और क्या मांगू शंकर से


सिठाता तेरा चोला काला डोरा
ओ शम्भुआ हाथे शोठीयो
सिठाता तेरा चोला काला डोरा
ओ शम्भुआ हाथे शोठीयो
ओ या हे


मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं
मैं शिव का हूँ शिव मेरे है
में और क्या मांगू शंकर से ओ


ॐ नमः शिवाय हर हर भोले नमः शिवाय Om Namah Shivay Lyrics

आदत बुरी सुधार लो बस हो गया लिरिक्स


मैं शिव का शिव मेरे Main Shiv Ka Shiv Mere pdf



Leave a Comment