रसिया को नार बनाओ री
रसिया को नार बनाओ री
रसिया को
कटि लहेंगा गल माल कंचुकी
वाह को चुनरी शीश उढ़ाओ री रसिया को
रसिया को नार बनाओ री रसिया को
बाँह बडा बाजूबन्द सोहे
बाँह बडा बाजूबन्द सोहे
नकबेसर पहनाओ री रसिया को ।
रसिया को नार बनाओ री रसिया को
गाल गुलाल दृगन बिच काजर
गाल गुलाल दृगन बिच काजर
वाको बेदी भाल लगाओ री रसिया को
रसिया को नार बनाओ री
आरसी-कंगन-छल्ला पहनाओ
आरसी कंगन छल्ला पहनाओ
पैजनी पाँव सजाओ री रसिया को
रसिया को नार बनाओ री रसिया को
श्यामसुंदर पे ताली बजा के
श्यामसुंदर पर ताली बजा के
यशुमती निकट नचाओ री रसिया को
रसिया को नार बनाओ री रसिया को
रसिया को नार बनाओ री pdf
- नी तू अन्दरों प्रीतम टील अखियां बंद करके लिरिक्स
- प्रभु बँधे हुए खींचें हुए चले आयेंगे लिरिक्स
- आँखें बंद करूँ या खोलू मुझ को दर्शन दे दो राम
- पल्ले बन लै मना तू पूंजी राम नाम दी
- हम तो दीवाने हो गए माँ भजन लिरिक्स
- क्यों तू सुता राम भुला के उठ जाग बंदिया लिरिक्स