रसिया को नार बनाओ री
रसिया को नार बनाओ री
रसिया को
कटि लहेंगा गल माल कंचुकी
वाह को चुनरी शीश उढ़ाओ री रसिया को
रसिया को नार बनाओ री रसिया को
बाँह बडा बाजूबन्द सोहे
बाँह बडा बाजूबन्द सोहे
नकबेसर पहनाओ री रसिया को ।
रसिया को नार बनाओ री रसिया को
गाल गुलाल दृगन बिच काजर
गाल गुलाल दृगन बिच काजर
वाको बेदी भाल लगाओ री रसिया को
रसिया को नार बनाओ री
आरसी-कंगन-छल्ला पहनाओ
आरसी कंगन छल्ला पहनाओ
पैजनी पाँव सजाओ री रसिया को
रसिया को नार बनाओ री रसिया को
श्यामसुंदर पे ताली बजा के
श्यामसुंदर पर ताली बजा के
यशुमती निकट नचाओ री रसिया को
रसिया को नार बनाओ री रसिया को
रसिया को नार बनाओ री pdf
- मेरी माँ दे सिर उते लाल चुन्नीयां
- बम बम बोल रहा है काशी लिरिक्स
- झोलिया भर दो ओ खाटू वाले तेरे दर से ना जाऐगें खाली
- उस बाँसुरी वाले की नीले घोड़े वाले की लिरिक्स
- राम से मिला दे लिरिक्स (मनजीत पाण्डे)
- जान से भी प्यारा राम लिरिक्स | Inderjit Nikku bhajan