शिव शक्ति से ही पूर्ण है
शिव शक्ति से ही पूर्ण है
शक्ति के वो सिंधुर है
गौरी के गौरव के लिए
जो हो रहे अब दूर है
शिव शक्ति से ही पूर्ण है
शक्ति के वो सिंधुर है
गौरी के गौरव के लिए
जो हो रहे अब दूर है
कोई तोड़ ना है बिछोह का
नाही मोल मन के मोह का
कोई तोड़ ना है बिछोह का
नाही मोल मन के मोह का
शिव जाने क्या है काली का
अस्तित्व आदीशक्ति का
विचलित करे ना भावना
नाही दे सके कोई सांत्वना
नियती है बंधन से परे
जो रच दीया सो वो करे
शिव शक्ति से ही पूर्ण है
शक्ति के वो सिंधुर है
गौरी के गौरव के लिए
जो हो रहे अब दूर है
कैलाश की गृह स्वामिनी
शिव की हूँ मैं अर्धांगिनी
निर्माण मेरे अस्तित्व का
खंडन ना हो दायित्व का
अब ना कोई अवरोध हो
अब मेरे मन का बोध हो
(महाकाल की महाकालिका
परमेश्वरी पथपालिका
अब तक स्वयं से दुर है
यही शक्ति तो सम्पूर्ण है
यही शक्ति तो सम्पूर्ण है
यही शक्ति तो सम्पूर्ण है
यही शक्ति तो सम्पूर्ण है)
शिव शक्ति से ही पूर्ण है pdf
- ॐ नमः शिवाय | भजन लिरिक्स
- भोला हो बम भोला बोल बम बोल बम बोल हो बोल बम बोल बम लिरिक्स
- सावन आ गया मन हर्ष गया भक्त भोले के शिव को मनाने चले लिरिक्स
- शिव शंकर रखवाला मेरा SHIV SHANKAR RAKHWALA MERA LYRICS
- सुबह सुबह ले शिव का नाम करले बन्दे ये शुभ काम लिरिक्स
शबरी के बेरों में था प्रेम प्रेम की डोर बंधे भगवान
आदत बुरी सुधार लो बस हो गया लिरिक्स