
हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरोंवाली
हे काल के पंजे से माता बचाओ,
जय माँ अष्ट भवानी
काल के पंजे से माता बचाओ,
जय माँ अष्ट भवानी माँ
जय माँ अष्ट भवानी
हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम
ओ शेरोंवाली ऊँचे डेरोवाली
बिगड़े बना दे मेरे काम नाम रे
ऐसा कठिन पल ऐसे घडी है
विपदा आन पड़ी है
तू ही दिखा अब रस्ता
ये दुनिया रस्ता रोके खड़ी है
मेरा जीवन बना इक संग्राम
शेरोंवाली ऊँचे डेरों वाली
बिगड़े बना दे मेरे काम नाम रे
हे नाम रे …..
भक्तों को दुष्टों से छुड़ाए
बुझती जोत जगाये
जिसका नहीं है कोई जगत में
तू उसकी बन जाए
तीनो लोक करे तोहे प्रणाम
शेरोंवाली ऊँचे डेरों वाली
बिगड़े बना दे मेरे काम नाम रे
हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम
ओ शेरोंवाली ऊँचे डेरों वाली
बिगड़े बना दे मेरे काम नाम रे
आदत बुरी सुधार लो बस हो गया लिरिक्स
ये बंधन तो प्यार का बंधन है जन्मों का संगम है लिरिक्स
- आई है नवरात्रि लिरिक्स (हंसराज रघुवंशी)
- आइये राम जी लिरिक्स – श्रेया घोषाल
- तेरे दर की है शान निराली मेरे घर आओ माँ शेरोवाली|शेखर जैसवाल
- मैं मल्या दर तेरा दातीए लिरिक्स | Mai Maleya Dar Tera
- Maa ka Mann Lyrics |कौन हराए उस बेटे को जिसने माँ का मन जीता