
ओ माँ मेरी पत रखिओ सदा लाटां वालीए
ओ माँ मेरी पत्त
रखिओ सदा लाटां वालीए
दुखीआ को पापन को दे दे सहारा
तेरा मंदिर है न्यारा,
मुझे भी दे उजिआरा
मिटे मन का अँधिआरा,
ओ माँ मेरी, ओ माँ मेरी
मोह माया के तोड़ के बंधन,
तेरे द्वारे आ गई जोगण
कोई नहीं ऐ मेरा,
तेरे सिवा लाटांवालीए,
कोई नहीं ऐ मेरा,,,,
कोई नहीं ऐ मेरा,
तेरे सिवा लाटां वालीए,
मैं दुखि आरी शरण तिहारी,
झोली है ख़ाली
मैं आई बनके सवाली,
ओ माता लाटां वाली,
ओ ऊंचे मंदिरा वाली,
ओ माँ मेरी पत्त………
सूनी सूनी गोद भरे तू,
माता सब के कष्ट हरे तू
कोई नहीं ऐ मेरा,
तेरे सिवा लाटां वालीए
कोई नहीं ऐ मेरा,,,,
कोई नहीं ऐ मेरा,
तेरे सिवा लाटां वालीए,
पूजा के, श्रद्धा के, जो फूल लाए
वो जो मांगे सो पाए,
यूँ विगड़ी बात बनाए,
तूं सब के भाग जगाए,
ओ माँ मेरी पत्त
माता दूँ है शक्तिशाली,
जग्ग में तेरी ज्योत निराली
कोई नहीं ऐ मेरा,
तेरे सिवा लाटां वालीए
कोई नहीं ऐ मेरा ..,
कोई नहीं ऐ मेरा,
तेरे सिवा लाटां वालीए,
युग युग से, भक्तों के, दुखड़े निवारे
शहंशाह आए द्वारे,
और जैसे अटक नज़ारे,
तेरी शक्ति से हारे,
ओ माँ मेरी पत्त….
तू विगड़ी बात बनाए,
तूं सब के भाग जगाए
ओ माता लाटां वाली,
ओ ऊंचे मंदिरा वाली
ओ माता लाटां वाली….
मेरे हृदय का बाग खिला नाकोड़ा दरबार मिला लिरिक्स
सारे जग में मैय्या सा दरबार नहीं मैय्या जैसा कोई लिरिक्स
- मेरे मन मोही लैंदा दा माँ चूड़ा तेरा लाल रंग दा लिरिक्स
- tere bina na guzara e | तेरे नाम दा सहारा ए | Master Saleem
- मेरी मैया जी के गोरे गोरे हाथ मेहंदी मै लावां लिरिक्स
- मैं तो मैया के रंग में रंग जाऊंगी लिरिक्स
- मंगल करनी अमंगल हरनी देर लगा दी आने में लिरिक्स