
जिसका मुझे था इंतज़ार माता जिसके लिए दिल था बेक़रार
जिसका मुझे था इंतज़ार,
जिसके लिए दिल था बेक़रार
वो घड़ी आ गई-आ गई,
आज मैया के दर पे मुझे जाना है
आज मैया के दर्शन मुझे पाना है
वर्षों से मुझको आस लगी थी,
तेरे दरश की प्यास जगी थी
आ माँ पाया मैया मैं तेरे दरबार में
भूला हुआ था मैं पापी संसार में
वो घड़ी आ गई- आ गई,
आज बादल दुखों के ये छूट जाना है
आज मैया के दर्शन मुझे पाना है…
माँ मेरी इच्छा पूरण कर दो,
खुशियों से मेरी भी झोली भर दो
तुम अपना जलवा मुझे भी दिखाओ माँ
चरणों का सेवक मुझे भी बनाओ माँ
वो घड़ी आ गई-आ गई,
भव सिन्धु से मुझको तर जाना है
आज मैया के दर्शन मुझे पाना है
मेरे हृदय का बाग खिला नाकोड़ा दरबार मिला लिरिक्स
सारे जग में मैय्या सा दरबार नहीं मैय्या जैसा कोई लिरिक्स
- मेरी माँ दे सिर उते लाल चुन्नीयां
- आई है नवरात्रि लिरिक्स (हंसराज रघुवंशी)
- आइये राम जी लिरिक्स – श्रेया घोषाल
- तेरे दर की है शान निराली मेरे घर आओ माँ शेरोवाली|शेखर जैसवाल
- मैं मल्या दर तेरा दातीए लिरिक्स | Mai Maleya Dar Tera