मेरी अंखियों के सामने ही रहना ओ शेरों वाली लिरिक्स

मेरी अंखियों के सामने

मेरी अंखियों के सामने ही रहना ओ शेरों वाली

मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे


हम तो चाकर मैया
तेरे दरबार के
हो भूखे हैं हम तो मैया
हो भूखे हैं हम तो मैया
बस तेरे प्यार के
मेरी अंखियों के सामने…


विनती हमारी भी
अब करो मंजूर माँ
हो चरणों से हमको कभी
चरणों से हमको कभी
करना ना दूर माँ
मेरी अंखियों के सामने…


मुझे जान के अपना बालक
सब भूल तू मेरी भुला देना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
ओ शेरों वाली जगदम्बे
आँचल में मुझे छिपा लेना
मेरी अंखियों के सामने…


तुम हो शिव जी की शक्ति
मैया शेरों वाली
तुम हो दुर्गा हो अम्बे मैया
तुम हो काली
बन के अमृत की
हो बनके अमृत की धार सदा बहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने….


तेरे बालक को तभी माँ सबर आए
जहाँ देखूं माँ तू ही तू नज़र आये
हो जहाँ देखूं माँ तू ही तू नज़र आये
मुझे इसके सीवे कुछ ना कहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने…..

थासु बांधी प्रीत ओ बाबा अब यूँ ना बिसराओ जी

आये रे आये नवरात्र रे हे आये रे आये नवरात्र रे लिरिक्स

मेरी अंखियों के सामने ही रहना ओ शेरों वाली pdf

Leave a Comment