
मेरी माँ के जैसा कोई दरबार नहीं मैया तेरे दीवानों
तेरी कृपा से बगातो के रोशन हो रास्ते
माँ तेरा ये दरबार यु ही सजा रहे
भगतो पे बरसता रहे सदा माँ तेरा प्यार
सर पर तेरा ये हाथ माँ यु ही बना रहे
दुनिया से बरोसा टूट गया किसी और पे अब एतबार
नही मेरी माँ के जैसा कोई दरबार नहीं
सारी दुनिया से बढ़कर के मैंने माँ के प्यार को जाना है
तेरे चरणों में वो जादू है के झुकता सारा जमाना है
मेरी माँ के जैसा कोई दरबार नहीं
मैया तेरे दीवानों ने चौकी तेरी सजायी है
ममता से भरी प्यारी मूरत भक्तो के मन को भाई है
मै देखू जहा तक मेरी माँ तेरा अक्ष नजर आता है मुझे
नजरों का मेरी दोश नही मेरे मन में तू ही समायी है
मेरी माँ के जैसा कोई दरबार नहीं
तू साथ रहे किस बात का गम हिम्मत मेरी बढ़ जाती है
तेरे दर पे सर को झुकाने से शौहरत मेरी बढ़ जाती है
मेरी माँ के जैसा कोई दरबार नहीं
यारो मौजी को होश कहा ये दुनिया से बेगाना है
सारी दुनिया ये कहती है ये मैया का दिवाना है
मेरी माँ के जैसा कोई दरबार नहीं
साधु साध्वी चल रहे है विहार यात्रा में रोड पर
मंदिर में बैठी मैया जी आसन लगायी के हम सब मनाये लिरिक्स
- मंगल करनी अमंगल हरनी देर लगा दी आने में लिरिक्स
- तुम्हे हर घड़ी माँ प्यार करेगी लिरिक्स – Lakhbir Singh Lakha
- हम तो दीवाने हो गए माँ भजन लिरिक्स
- Maa Main Khada Dware Pe Lyrics | माँ मैं खड़ा द्वारे पे
- फूल भी ना माँगती हार भी ना माँगती – mata rani bhajan